मुंबई में कोरोना के चलते 9वीं तक के छात्रों के लिए 31 जनवरी तक स्कूल बंद

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) ने पहली से 9वीं तक की क्लास बंद करने का आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक, 31 जनवरी तक 9वीं तक के क्लासेज बंद रहेंगे. हालांकि 10वीं और 12वीं की क्लासेज चलती रहेगी.

बता दें कि रविवार तक मुंबई में सक्रिय मामलों की संख्या 29,819 थी. रविवार को रोजाना केसों में 27 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया था. बीएमसी का कहना है कि अभी तक आए कोविड के 89 प्रतिशत केस एसिम्टोमैटिक हैं यानी संक्रमित लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखे हैं. वहीं मुंबई के कोविड स्पेशल अस्पतालों में 90 प्रतिशत बिस्तर खाली हैं.

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 11,877 नये मामले सामने आए, जो शनिवार को पुष्टि किए गए मामलों से 2,707 अधिक हैं. साथ ही महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 50 मामले आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि महाराष्ट्र में नौ मरीजों की भी मौत हुई. संक्रमण के 11,877 मामलों में से 7,792 मामले मुंबई में मिले थे.

बता दें कि कोरोना के ग्राफ में उछाल के कारण शहर में पहले ही 7 जनवरी तक के लिए धारा-144 लागू है. मुंबई पुलिस ने रेस्टोरेंट, होटल, बार, पब, रिजॉर्ट और क्लबों में नए साल का जश्न मनाने पर पाबंदी लगा दी है. इसके अलावा किसी बंद या खुले स्पेस में पार्टी करने पर रोक लगाया गया है.

spot_img
1,704FansLike
255FollowersFollow
118FollowersFollow
14,700SubscribersSubscribe