शब-ए-बारात गुनाहों से तौबा की रात, शब-ए-बारात आज, जानिए क्यों है खास

इस बार शब-ए-बारात 18 मार्च के दिन मनाया जा रहा है. शब-ए-बारात मुसलामनों के लिए इबादत और फजीलत की रात होती है. शब-ए-बारात (Shab-e-Barat) दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमें शब का अर्थ होता है रात और बरआत का अर्थ है बरी होना. मुस्लमान इस दिन को बहुत ही खास तरीके से मानते हैं. इस दिन अल्लाह की रहमतें बरसती हैं. शब-ए-रात (Shab-e-raat) को पाक रात माना जाता है और इस दिन मुसलमान अल्लाह की इबादत करते हैं. साथ ही अल्लाह से हुए अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं.

बता दें कि मुसलिम सुमदाय के लोग इस पूरी रात अल्लाह को याद करते हैं और उनसे अपने गुनाहों की माफी मांगते है. ऐसा माना जाता है कि इस रात दुआ और माफी दोनो ही अल्लाह मंजूर करते हैं और गुनाह से पाक कर देते हैं. इस बार शब-ए-बारात शुक्रवार यानि की जुमा की रात को पड़ रहा है इस वजह से इसका महत्व और ज्यादा बढ़ गया है.

क्या होती है शब-ए-बारात की रात?

शब-ए-बारात की रात को मुसलिम समुदाय के लोग अपनों की कब्र पर जाते हैं और उनके हक में दुआएं मांगते है. वहीं मुसलमान औरतें इस रात घर पर रह कर ही नमाज पढ़ती हैं, कुरान की तिलावत करके अल्लाह से दुआएं मांगती हैं और अपने गुनाहों से तौबा करती हैं.

इस्लाम धर्म के अनुसार इस रात अल्लाह अपनी अदालत में पाप और पुण्य का निर्णय लेते हैं और अपने बंदों के किए गए कामों का हिसाब-किताब करते हैं. जो लोग पाप करके जहन्नुम में जी रहे होते हैं, उनको भी इस दिन उनके गुनाहों की माफी देकर के जन्नत में भेज दिया जाता है. हालांकि इस दिन अल्लाह सबको माफी देते हैं लेकिन वो लोग जो मुसलमान होकर दूसरे मुसलमान से नफ़रत रखते हैं, दूसरों के खिलाफ साजिश करते हैं और दूसरे की जिंदगी का हक छीनते हैं उनको अल्लाह कभी माफ नहीं करता है.

रोजा रखने की फजीलत

मुसलिम समुदाय के कुछ लोग शब-ए-बारात के अगले दिन रोजा भी रखते है. इसके पीछे ऐसी मान्यता है कि रोजा रखने से इंसान के पिछली शब-ए-बारात से इस शब-ए-बारात तक के सभी गुनाहों से माफी मिल जाती है. लेकिन अगर रोजा ना भी रखा जाए तो गुनाह नहीं मिलता है लेकिन रखने पर तमाम गुनाहों से माफी मिल जाती है. रोज़ा रखने से सवाब भी मिलता है.

(एनडीटीवी से इनपुट के साथ)

spot_img
1,706FansLike
264FollowersFollow
118FollowersFollow
14,900SubscribersSubscribe