HomeदेशAMP नेशनल टैलेंट सर्च एग्ज़ाम 2025 के लिए अब तक 400+ ज़िलों...

AMP नेशनल टैलेंट सर्च एग्ज़ाम 2025 के लिए अब तक 400+ ज़िलों से 40,000 स्टूडेंट्स ने किया रजिस्ट्रेशन

AMP अध्यक्ष आमिर इदरीसी ने कहा, "यह परीक्षा खासतौर पर ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के छात्रों के लिए बनाई गई है, जिन्हें IIT-JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के अच्छे अवसर नहीं मिलते.

AMP National Talent Search Exam 2025: एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (AMP) स्कूल और कॉलेज छात्रों के लिए नेशनल टैलेंट सर्च एग्ज़ाम (NTS 2025) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 नवंबर 2025 तक जारी रखेगी. इस वर्ष 400+ जिलों और 1000+ ब्लॉक्स के 1200+ केंद्रों पर 2 लाख से ज्यादा छात्रों के भाग लेने की उम्मीद है. परीक्षा शनिवार, 13 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे से 12:30 बजे तक होगी.

हाई स्कूल, जूनियर कॉलेज और सीनियर कॉलेज के छात्र NTS 2025 परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए नीचे दी हुई लिंक पर रजिस्टर कर सकते हैं: http://www.ampindia.org/national_talent_search

AMP अध्यक्ष आमिर इदरीसी ने क्या कहा?

AMP अध्यक्ष आमिर इदरीसी ने कहा, “यह परीक्षा खासतौर पर ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के छात्रों के लिए बनाई गई है, जिन्हें IIT-JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के अच्छे अवसर नहीं मिलते. हमारा उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों को ढूंढकर उन्हें देशभर के हमारे प्रशिक्षण सहयोगियों से जोड़ना है, ताकि वे अपनी क्षमता को पहचानकर देश के निर्माण में योगदान दे सकें.”

एमएमपी NTS प्रोजेक्ट हेड मोहम्मद अमीन ने बताया, “देशभर के स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, मदरसे, डिप्लोमा, ITI और NIOS के छात्र इस परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं। रजिस्ट्रेशन बिल्कुल मुफ्त है.”

डॉ. अब्दुल अहद, AMP राष्ट्रीय कोर टीम सदस्य ने कहा, “AMP NTS 2025 के माध्यम से टॉप 500 छात्रों को IIT-JEE, NEET, CUET, CLAT, CA, NDA आदि परीक्षाओं की तैयारी के लिए 10 करोड़ रुपये से अधिक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। देशभर के 50+ ट्रेनिंग पार्टनर्स इन छात्रों को 50% से 100% तक स्कॉलरशिप देंगे। चयनित छात्रों का भविष्य में लिखित टेस्ट भी होगा.”

फ़ारूक़ सिद्दीकी, हेड – नेशनल कोऑर्डिनेशन टीम ने कहा, “2020 में शुरू हुई यह परीक्षा अब तक 3 लाख से अधिक छात्रों को टेस्ट कर चुकी है। इस वर्ष 20,000+ स्कूल और कॉलेजों से 2 लाख छात्रों के भाग लेने का लक्ष्य है.”

चांद मोहम्मद शेख, AMP राजस्थान स्टेट हेड ने बताया, “हर श्रेणी के राष्ट्रीय स्तर के टॉप-10 छात्रों को विशेष प्रमाणपत्र दिया जाएगा. प्रत्येक श्रेणी के 1% छात्रों को राष्ट्रीय मेरिट प्रमाणपत्र मिलेगा। सभी छात्रों को ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा.”

शिरीन सुल्ताना, AMP तमिलनाडु स्टेट हेड ने कहा कि हर श्रेणी के टॉप छात्रों को 5 लाख रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा IndiaZakat.com के माध्यम से 50 लाख रुपये से अधिक की शैक्षणिक सहायता 500 ज़रूरतमंद छात्रों को दी जाएगी.

इंस्टीट्यूशन पार्टनरशिप्स के हेड फ़ैसल सिद्दीकी ने बताया कि NTS 2025 तीन श्रेणियों में आयोजित किया जाएगा.
● डिग्री कॉलेज (अंडरग्रेजुएट)
● जूनियर कॉलेज (11वीं–12वीं)
● स्कूल (8वीं, 9वीं, 10वीं)

हेल्पलाइन नंबर (पहले व्हाट्सएप करें):
स्कूल (VIII–X): 8657506907
जूनियर कॉलेज (XI–XII): 8657506909
डिग्री कॉलेज: 8657003085

डेली हेल्पलाइन मीटिंग:
सोमवार से शनिवार, शाम 5 बजे से 6 बजे तक
रजिस्ट्रेशन, AMP World ऐप, पात्रता, सिलेबस, तैयारी और पुरस्कारों की जानकारी के लिए छात्र यहां रजिस्टर करें:
https://tinyurl.com/NTS2025DailyHelplineMeet

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,200SubscribersSubscribe