Homeधर्मAssam: CM हिमंता के बयान पर भड़के बदरुद्दीन अजमल, बोले- ‘शब्द वापस...

Assam: CM हिमंता के बयान पर भड़के बदरुद्दीन अजमल, बोले- ‘शब्द वापस लें, नहीं तो मियां आपकी नाव पलट देंगे’

AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि किसी भी समुदाय का इस तरह अपमान न करें. आपकी सत्ता ज्यादा दिन की नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर हिमंता बिस्वा शर्मा इस बार चुनाव लड़ते हैं, तो BJP हार जाएगी.

Badruddin Ajmal On Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने बीते दिनों मुसलमानों को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. हिमंता शर्मा के इस बयान पर मुसलमानों में कड़ी नाराजगी है. मुस्लिम समुदाय से लेकर विपक्षी नेताओं ने असम के मुख्यमंत्री के बयान की कड़ी अलोचना की है. इस बीच AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हिमंत बिस्वा शर्मा अपने शब्दों को वापस लें तो नहीं तो इस बार असम के मियां लोग आपकी नाव पलट देंगे.

बदरुद्दीन अजमल ने हिमंता शर्मा को दी चेतावनी

AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल ने हिमंता बिस्वा शर्मा के बयान पर कहा कि ये बहुत दुर्भागय की बात है. मैं उनसे हाथ जोड़कर कहूंगा कि हिमंत बिस्वा शर्मा आप अपने शब्द वापस ले लें, नहीं तो इस बार असम के मियां लोग आपकी नाव पलट देंगे. वे किसी से नहीं डरते हैं.

बदरुद्दीन अजमल ने हिमंता बिस्वा शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि आप (हिमंता शर्मा) भी एक समय मियां के घर में खाए हैं. मियां के घर में हर किस्म का गोस्त खाया है. आपको बड़ा मजा आता था और आज आप सत्ता के लिए मुसलमानों को गाली देते हैं.

‘अगर हिमंता शर्मा इस बार चुनाव लड़ते हैं तो…’

AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल ने आगे कहा कि किसी भी समुदाय का इस तरह अपमान न करें. आपकी सत्ता ज्यादा दिन की नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर हिमंता बिस्वा शर्मा इस बार चुनाव लड़ते हैं, तो BJP हार जाएगी.

हिमंता बिस्वा शर्मा ने मुसलमानों पर की अभद्र टिप्पणी

बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा था कि मियां मुसलमानों को जैसे परेशान कर सकते हो करो, रिक्शा वाले पांच रूपए मांगे तो चार रूपए दो. हम आपके साथ हैं. जब तक उन्हें परेशानी नहीं होगी, वे असम नहीं छोड़ेंगे.

बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने मुसलमानों के खिलाफ ये कोई पहली बार बयान नहीं दिया है, बल्कि वो असम के बंगाली भाषी मुसलमानों के खिलाफ लगातार विवादित बयान देते रहते हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
20,000SubscribersSubscribe