Homeधर्मअसम बीजेपी ने शेयर किया विवादास्पद AI वीडियो... मुसलमानों को जमीन कब्जाने...

असम बीजेपी ने शेयर किया विवादास्पद AI वीडियो… मुसलमानों को जमीन कब्जाने वाला बताया

असम बीजेपी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में मुसलमानों को ऐसे दिखाया गया है जैसे वे देशभर में सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हों

असम बीजेपी ने मुसलमानों को निशाना बनाते हुए एक घिनौना AI वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया में इसका काफी विरोध किया जा रहा है. लोगों का कहन है कि बीजेपी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रही है. वहीं AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी का सपना एक मुस्लिम-मुक्त भारत है

असम बीजेपी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में मुसलमानों को ऐसे दिखाया गया है जैसे वे देशभर में सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हों. “Assam Without BJP,” (BJP के बिना असम) नाम के इस वीडियो में दिखाया गया है कि बड़ी संख्या में मुसलमान गुवाहाटी एयरपोर्ट, असम का रंगघर, शहर, स्टेडियम आदि जगहों पर कब्जा कर रहे हैं.

वीडियो में कांग्रेस पार्टी को भी पाकिस्तान से जुड़ा हुआ दिखाया गया है, जिसमें राहुल गांधी को पाकिस्तान के एक अधिकारी के साथ खड़ा दिखाया गया है.

असदुद्दीन ओवैसी ने दी तीखी प्रतिक्रिया

वहीं AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि असम बीजेपी ने एक घिनौना AI वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दिखाया गया है कि अगर बीजेपी न होती तो असम मुस्लिम-बहुल होता. यह सिर्फ वोट के लिए डर फैलाना नहीं है, बल्कि यह नफ़रत से भरी हिंदुत्व विचारधारा का असली चेहरा है. उनके लिए भारत में मुसलमानों का अस्तित्व ही एक समस्या है. उनका सपना एक मुस्लिम-मुक्त भारत है. इस तरह की लगातार शिकायतों के अलावा उनके पास भारत के लिए कोई विज़न नहीं है.

लोगों ने बीजेपी की हरकत को बताया घिनौना

सोशल मीडिया में इस वीडियो का काफी विरोध किया जा रहा है. डॉ. अरात्रिका गांगुली नामक एक यूजर ने कहा कि एक आधिकारिक पार्टी पेज खुलेआम नफ़रत और सांप्रदायिक ग़लत सूचना फैलाकर लोगों को भड़का रहा है. घिनौना. कोई आश्चर्य नहीं कि विदेशों में भारतीयों के साथ भी वैसा ही व्यवहार होता है जैसा वे अपने ही नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार और बदनामी करते हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,500SubscribersSubscribe