देशभर में हाल के दिनों में भगवा लव ट्रैप के कई मामले सामने आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला बिहार से सामने आया है. मुस्लिम (अर्शी खान) से हिंदू बनीं अर्शी तिवारी ने आरोप लगाया कि बिहार में बीजेपी के नेता संतोष तिवारी के बेटे गगन तिवारी के कहने पर उसने धर्म परिवर्तन कर उनसे शादी की. अब गगन तिवारी इससे अलग होना चाहता है. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है…
प्यार के जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन करवाया
लखनऊ के अलीगंज की रहने वाली अर्शी खान को बीजेपी नेता संतोष तिवारी के बेटे गगन तिवारी ने अपने प्यार के जाल में फंसाया और धर्म परिवर्तन करवाकर शादी कर ली. दोनों की शादी आर्य समाज मंदिर में हुई. शादी के बाद इनका एक बेटा भी हुआ, लेकिन अब गगन तिवारी अर्शी को छोड़ना चाहता है.
‘मैं बदला लेना चाहता था’
एक वायरल वीडियो के मुताबिक, गगन तिवारी का कहना है कि मैं तो बदला लेना चाहता था, तुम नहीं होती तो कोई और मुस्लिम लड़की होती.
‘तुम मुस्लिम थी, मैंने तुमको हिन्दू बना दिया’
मुस्लिम से हिंदू बनी अर्शी तिवारी ने गगन तिवारी पर आरोप लगाया कि गगन ने कहा कि तुम मुस्लिम थी, मैंने तुमको हिन्दू बना दिया, शादी कर लिया, बेटा भी पैदा करवा दिया. तुम कुछ नहीं कर पाओगी मेरा, बेटा लेकर घुमो.
ये अर्शी तिवारी हैं जो पहले अर्शी खान थीं। लखनऊ के अलीगंज में ये रहती थी।
बिहार में भारतीय जनता पार्टी के नेता संतोष तिवारी के बेटे गगन तिवारी का इनसे अफेयर हुआ।
गगन के कहने पर इन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया। आर्य समाज मंदिर में दोनों की शादी हुई। अब गगन इनसे अलग होना चाहता है… pic.twitter.com/vo3gJPAC37
— Kavish Aziz (@azizkavish) July 22, 2025
अर्शी तिवारी आगे कहती है कि मुझे सिर्फ उसका (गगन) साथ चाहिए, क्योंकि मैंने अपना धर्म, अपना सबकुछ छोड़ दिया है. मैं हिंदू बन चुकी हूं, पूजा करती हूं.
गगन के घर वाले कर रहें हैं प्रताड़ित
रिपोर्टों के मुताबिक, गगन तिवारी को इस मामले में उनके घर वाले भी साथ दे रहे हैं और अर्शी को प्रताड़ित कर रहे हैं. स्लो प्वाइजन का आरोप लगाकर अर्शी को जेल भी भेजा गया है.