Homeराजनीति'CM रेवंत रेड्डी और ओवैसी तेलंगाना को मुस्लिम राज्य बनाने की साजिश...

‘CM रेवंत रेड्डी और ओवैसी तेलंगाना को मुस्लिम राज्य बनाने की साजिश रच रहे हैं..’ BJP नेता और केंद्रीय मंत्री का विवादित बयान

बीजेपी नेता बंदी संजय कुमार ने चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस और BRS के उम्मीदवार जीत गए तो "सभी सामुदायिक भवन मस्जिदों में बदल जाएंगे" और "सड़कों पर खून बहेगा." साथ ही कहा कि विनायक चविति और दशहरा जैसे त्यौहार अब नहीं मनाए जाएंगे.

Telangana News: देश भर में हिंदूवादी संगठन, दक्षिणपंथी और बीजेपी नेता लगातार मुसलमानों के खिलाफ नफरती बयान देते रहते हैं. इसी बीच बीजेपी नेता और गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने नफरती भाषण देते हुए गंभीर आरोप लगाया. बंदी संजय कुमार ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी तेलंगाना को मुस्लिम राज्य में बदलने की साजिश कर रहे हैं. उन्होंने हिंदुओं को 2047 तक भारत को मुस्लिम देश में बदलने के ओवैसी के कथित सपने के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी दी.

बीजेपी नेता बंदी संजय कुमार ने गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एन. रामचंदर राव के साथ जुबली हिल्स उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार लंकाला दीपक रेड्डी के लिए प्रचार किया. इसी दौरान उन्होंने नफरती बयान दिया.

‘कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव को “नवीन खान” बताया’

बंदी संजय कुमार ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव को “नवीन खान” और बीआरएस (BRS) उम्मीदवार मगंती सुनीता को “सुनीता बेगम” बताया, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया.

‘सभी सामुदायिक भवन मस्जिदों में बदल जाएंगे’

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ये उम्मीदवार जीत गए तो “सभी सामुदायिक भवन मस्जिदों में बदल जाएंगे” और “सड़कों पर खून बहेगा.” साथ ही कहा कि विनायक चविति और दशहरा जैसे त्यौहार अब नहीं मनाए जाएंगे.

सोशल मीडिया पर किया नफरती पोस्ट

बंदी संजय कुमार ने इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि अगर ऐसा दिन आए जब मुझे वोटों के लिए टोपी पहननी पड़े, तो मैं अपना सिर कटा लूंगा. मैं एक निडर हिंदू हूं. मैं नमाज का नाटक करके दूसरे धर्मों का अपमान नहीं करूंगा.

बीजेपी नेता बंदी संजय कुमार ने आगे कहा कि अज़हरुद्दीन और AIMIM के मुस्लिम नेताओं ने भी इसे नहीं पहना, लेकिन मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और कांग्रेस उम्मीदवार ने सिर्फ वोटों के लिए टोपी पहना.

बंदी संजय कुमार ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या मुख्यमंत्री में अज़हरुद्दीन से वक्रतुंड महाकाय का जाप करने को कहने की हिम्मत है? या ओवैसी को भाग्यलक्ष्मी मंदिर ले जाकर अम्मावरु के लिए गाना गाने के लिए कहें ताकि हिंदू वोट मिल सकें?

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,200SubscribersSubscribe