Homeराजनीति'वीर सावरकर' अवार्ड मिलने की खबर पर भड़के कांग्रेस नेता शशि थरूर.....

‘वीर सावरकर’ अवार्ड मिलने की खबर पर भड़के कांग्रेस नेता शशि थरूर.. जानें क्या कहा?

शशि थरूर ने कहा कि मुझे ऐसे किसी पुरस्कार की जानकारी नहीं है. साथ ही आयोजकों के द्वारा मेरी सहमति के बिना मेरा नाम घोषित करना गैर-जिम्मेदाराना है.

Shashi Tharoor On Veer Savarkar Award: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को वीर सावरकर’ (Veer Savarkar) पुरस्कार मिलने की चर्चाएं काफी चल रही थी. इन चर्चाओं के बीच कांग्रेस नेता ने इस अवार्ड लेने के फैसले के बारे खुलासा करते हुए चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. शशि थरूर को हाईरेंज रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी (HRDS) इंडिया द्वारा ‘वीर सावरकर इंटरनेशनल इम्पैक्ट अवार्ड 2025′ देने का ऐलान किया गया था. तो आईए जानते हैं कि शशि थरूर ने वीर सावरकर’ अवार्ड पर क्या कहा.

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए ट्वीट करते हुए वीर सावरकर’ अवार्ड लेने से इंकार कर दिया.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने और क्या कहा?

कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि मुझे “वीर सावरकर अवॉर्ड” के लिए चुना गया है, जो आज दिल्ली में दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि मुझे इस अनाउंसमेंट के बारे में कल ही केरल में पता चला, जहां मैं लोकल सेल्फ-गवर्नमेंट इलेक्शन में वोट देने गया था.

मेरी सहमति के बिना मेरा नाम घोषित करना गैर-जिम्मेदाराना

शशि थरूर ने आगे कहा कि तिरुवनंतपुरम में, मीडिया के सवालों के जवाब में, मैंने साफ कहा था कि मुझे ऐसे किसी पुरस्कार की न तो जानकारी है और न ही मैंने इसे स्वीकार किया है. साथ ही आयोजकों द्वारा बिना मेरी सहमति के मेरा नाम घोषित करना गैर-जिम्मेदाराना है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि इसके बावजूद दिल्ली में कुछ मीडिया संस्थान वही सवाल दोहरा रहे हैं. इसलिए, मैं यह बयान जारी कर रहा हूं ताकि स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सके.

उन्होंने साफ किया कि अवॉर्ड के नेचर, इसे देने वाली संस्था या किसी अन्य संदर्भ की जानकारी के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. बुधवार को वह इस इवेंट में शामिल होने या अवॉर्ड स्वीकार करने का सवाल ही नहीं उठता.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,500SubscribersSubscribe