कांग्रेस का पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध-प्रदर्शन

दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने विजय चौक पर पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया.

 

विजय चौक पर राहुल गांधी ने कहा कि ‘पिछले 10 दिन में 9 बार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाए गए हैं और इसका परिणाम मध्यम वर्ग और गरीब लोगों पर पड़ता है. हमारी मांग है कि सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम को बढ़ाना बंद करें, पूरे देश में हमारा प्रदर्शन चलेगा और काफी दिनों तक चलेगा.’

वहीं, लोक सभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ‘मोदी सरकार आम लोगों की जेबों में डाका डाल रही है, उसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. 10 दिनों में 9 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने से पीएम मोदी ने एक इतिहास बना दिया, 137 दिनों बाद धड़ल्ले से दाम बढ़ रहे हैं, हमारी मांग है कि यह दाम सरकार वापस ले.’

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ‘हर दिन पेट्रोल-डीज़ल और अन्य चीज़ों के दाम बढ़ रहे हैं और इसका परिणाम आवश्यक वस्तुओं पर हो रहा है इसलिए आज हम राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहें. कांग्रेस की मांग है कि UPA सरकार के दौरान जो कीमतें थीं वो किया जाना चाहिए.’

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि जब पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ते हैं तब हर चीज़ के दाम बढ़ते हैं. जब दुनिया में कच्चे तेल के दाम सबसे कम थे तब भी यह सरकार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ा रही थी. 101 रुपये का तेल भराने में 52 रुपये सरकार के पास एक्साइज टैक्स के रूप में जा रहे हैं.’

वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को इतनी मेहनत करने की ज़रूरत नहीं है. वह अपनी मम्मी जी के घर से मनमोहन जी के घर तक पदयात्रा करें तब उनको समझ आएगा कि महंगाई क्यों बढ़ी थी. आज महंगाई सप्लाई चेन और युद्ध की वजह से बढ़ी है. UK में 20 फीसदी से ज़्यादा महंगाई बढ़ी है.’

बता दें कि पेट्रोल की कीमतों में बीते 9 दिनों में कुल 5.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार हो गई है. यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए 100.21 रुपये और डीजल के लिए 92.27 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं. तब से लगातार कीमतों में इजाफा हुआ है.

वहीं पिछले छह महीने में देश में सीएनजी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. दिल्ली में इंद्रप्रस्थ गैस ने कीमतों में 33 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जबकि मुंबई में, महानगर गैस ने कीमतों में 27 फीसदी की बढ़ोतरी की है. अकेले मार्च में अहमदाबाद में कीमतों में 9.6 रुपये प्रति किलोग्राम और दिल्ली में 7 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है.

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने घरेलू पाइप्ड नैचुरल गैस (PNG) के दाम में इजाफा कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी के दाम 1 रुपये पर स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर बढ़ा दिए गए हैं जिसके बाद यहां पीएनजी 36.61 रुपये प्रति यूनिट पर मिलेगी. नए दाम 24 मार्च 2022 से लागू हो चुके हैं.

spot_img
1,706FansLike
260FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe