Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सभी को दहला दिया है. दरअसल, जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र में हिंदू युवक आर्यन ने 15 साल की मुस्लिम लड़की सुम्बुल को बेखौफ होकर दिन दहाड़े पांच गोलियां दागकर मार डाला. इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है. परिजन आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला जहांगीरपुरी इलाके का है. मृतका सुम्बुल की बहन ने बताया कि आर्यन की एक्स गर्लफ्रेंड आशी ने उन्हें बीते 4 अगस्त को किसी काम के बहाने से बुलाया. लेकिन जब वहां पहुंचे तो वो नहीं थी. इसके बाद अचानक से वहां 21 वर्षीय आर्यन आया और सुम्बुल पर गोलियां चला दी.
आर्यन ने सुम्बुल से कहा कि अगर तुम मेरी नहीं होगी तो किसी की नहीं होने दूंगा और गोलियां चला दी. जिससे सुम्बुल की मौके पर ही मौत हो गई.
आर्यन ने सुम्बुल के सर पर मारी पांच गोली
मृतका सुम्बुल की अम्मी ने कहा कि मेरी बेटी के सर पर आर्यन ने पांच गोलियां मारी. परिजनों ने यह भी बताया कि आर्यन ने सुम्बुल से तीन- चार दिन पहले मारपीट भी की थी. वो लगातार सुम्बुल को टॉर्चर करता था. वो उसके पीछे पड़ा हुआ था. आर्यन जबरदस्ती सुम्बुल से बात करना चाहता था, लेकिन ये बात नहीं करना चाहती थी.
‘आर्यन को फांसी की सजा मिलनी चाहिए’
सुम्बुल की मां ने कहा कि आर्यन को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. मेरी बेटी को उसने जैसे तड़पाकर मारा है उसे भी ऐसी ही मौत मिलनी चाहिए.
परिजनों का कहना है कि पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. आरोपी आर्यन फरार है उसके सहयोगियों को पुलिस ने उठाया फिर छोड़ दिया.
भगवा लव ट्रैप का आरोप
इस घटना पर सोशल मीडिया में लोगों का कहना है कि आर्यन सुम्बुल को भगवा लव ट्रैप में फंसाकर लगातार परेशान करता था. साथ ही लोगों का कहना जितने भी लोग इस घटना में शामिल है सबको सजा मिलनी चाहिए.