हिजबुल्लाह ने इसराइली पीएम नेतन्याहू के घर पर किया हमला, एक साथ दागे कई रॉकेट, आईडीएफ परेशान!

इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर लेबनान से एक ड्रोन हमला किया गया है. इस हमले में किसी की जान जाने या घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आईं है. इस हमले की जिम्मेदारी हिजबुल्लाह ने ले ली है. इसराइली मीडिया ने बताया कि नेतन्याहू के घर पर शनिवार सुबह एक जोर की आवाज सुनाई दी थी. जिसके बाद जांच में सामने आया कि इस ड्रोन को लेबनान से लांच किया गया था. हालांकि इस हमले में किसी भी तरह की कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.

सऊदी न्यूज चैनल अल हदथ ने अपनी एक खबर में इस बात की जानकारी दी है कि लेबनान की तरफ से इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निजी आवास को टारगेट करके हमला किया गया था. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नेतन्याहू के घर की तरफ टारगेट करके हमला किया जा रहा है. इसराइल रक्षा बल (आईडीएफ) के मुताबिक दो और ड्रोन को लांच किया गया था, जिसे बीच में ही रोक दिया गया है.

आज सुबह लेबनान की तरफ से इसराइल के तिबेरियास इलाकों को टारगेट करके ड्रोन और रॉकेट हमले किए गए. ज्यादातर रॉकेट गैलिसी सागर में गिर गए. इस वजह से किसी की जान नहीं गई. ड्रोन हमला होते ही तेल अवीव के कई इलाकों में चेतावनी वाले सायरन बजने लगे.

इसराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने एक बयान जारी करके बताया कि ‘पिछले 1 घंटे में इसराइली क्षेत्र में लेबनान से तीन ड्रोन को भेजा गया, जिसका मकसद पीएम नेतन्याहू के घर को टारगेट करने का था, लेकिन वह इसमें नाकाम साबित हुए. इसके बाद से आईडीएफ काफी मुस्तैदी के साथ लेबनान की तरफ अपनी नजर बनाकर रखा है.’

सोशल मीडिया पर पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि हमले में जिस इमारत को निशाना बनाया गया, वह नेतन्याहू के घर का हिस्सा था. हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है और यह स्पष्ट नहीं है कि उस समय प्रधानमंत्री घर पर थे या नहीं.

spot_img
1,704FansLike
255FollowersFollow
118FollowersFollow
14,700SubscribersSubscribe