HomeराजनीतिPM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में तेजस्वी यादव पर...

PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में तेजस्वी यादव पर FIR दर्ज.. RJD नेता ने कहा- FIR से कौन डरता है?

पीएम मोदी पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में तेजस्वी यादव के खिलाफ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में और उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में FIR दर्ज की गई है.

FIR filed against Tejashwi Yadav: पीएम मोदी पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में एफआईआर दर्ज की गई है. तेजस्वी के खिलाफ पहले महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में और उसके बाद उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में FIR दर्ज करवाई गई. FIR के बाद तेजस्वी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि FIR से कौन डरता है?

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से बीजेपी विधायक मिलिंद रामजी नारोटे ने तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर गढ़चिरौली पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196(1)(a)(b), 356(2)(3), 352 और 353(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं शाहजहांपुर में BJP की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने FIR दर्ज करवाई है.

तेजस्वी यादव ने क्या पोस्ट किया था?

तेजस्वी यादव ने बीते कल यानी कि 22 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा था कि आज गया में लगेगी झूठ और जुमलों की दुकान. प्रधानमंत्री जी, गया में बिना हड्डी की जुबान से आज झूठ और जुमलों का हिमालय खड़ा करेंगे. लेकिन बिहार के न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह उनके झूठ और जुमलों के इन विशाल पहाड़ों को तोड़ देगी.

FIR दर्ज होने के बाद क्या बोले तेजस्वी ?

FIR दर्ज होने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि FIR से कौन डरता है? ‘जुमला’ शब्द कहना भी अपराध हो गया है. वे सच बोलने से घबराते हैं. हम किसी FIR से नहीं डरते और हम सच बोलते हैं. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि सच सुनने और बोले जाने से ये लोग (बीजेपी के लोग) घबराते हैं.

कांग्रेस ने क्या कहा ?

वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने RJD नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR पर कहा कि ये (बीजेपी) लोग बौखला गए हैं, इनकी बौखलाहट ही इन्हें खत्म कर रही है. जिस तरह से ये INDIA गठबंधन को प्रताड़ित करना चाहते हैं, खासकर राहुल गांधी से ये सरकार डर गई है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
16,800SubscribersSubscribe