कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, दिल्ली में बढ़ने लगी ठंड, अगले हफ्ते से और गिरेगा तापमान, हवा भी खराब

नई दिल्ली: राजधानी के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. सुबह और शाम के समय तापमान में और कमी के संकेत हैं. गुलाबी ठंड का असर लोगों पर दिखने लगा है. फिलहाल, रात में मौसम बहुत हद तक बदल चुका है. दिन के समय धूप होने से अभी थोड़ी बहुत गर्मी पड़ रही है.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में कल बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.93 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 36.19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. वहीं दूसरी तरफ वायु प्रदूषण लगातार दिल्ली में बढ़ रहा है दिल्ली की आवो हवा खराब होती नजर आ रही है.

दिल्ली में गिरा तापमान: मौसम विभाग की माने तो राजधानी दिल्ली में गुरुवार आज आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार कल शुक्रवार 18 अक्टूबर को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वह अगले दिन शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:30 बजे तक AQI 267 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 165, गुरुग्राम में 170, गाजियाबाद में 251, ग्रेटर नोएडा 256, नोएडा में 224 अंक बना हुआ है.

दिल्ली के 7 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है. वजीरपुर में 323, शादीपुर में 315, रोहिणी में 315, पटपड़गंज में 322, मुंडका में 370, जहांगीरपुरी में 343, द्वारका सेक्टर 8 में 339 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के 25 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 261, अशोक विहार में 276, बवाना में 281, बुराड़ी क्रॉसिंग मे 273, चांदनी चौक में 240, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 227, DTU में 283 ,IGI एयरपोर्ट में 280, दिलशाद गार्डन में 202, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 218, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 231, नरेला में 281, नेहरू नगर में 266, नॉर्थ कैंपस डीयू में 242, एनएसआईटी द्वारका में 262, ओखला फेस 2 में 290, पंजाबी बाग में 289, पूसा में 214, आरके पुरम में 266, सिरी फोर्ट में 252, सोनिया विहार में 268, श्री अरविंदो मार्ग में 206, विवेक विहार में 285 अंक बना हुआ है.

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में इस बार नवंबर में ही बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है, जबकि आमतौर पर दिसंबर में बर्फबारी होती है. इन इलाकों में पहले से ही ठंड का असर तेज हो चुका है, जो आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है.

spot_img
1,705FansLike
255FollowersFollow
118FollowersFollow
14,700SubscribersSubscribe