मॉब लिंचिंग! चोरी के शक में भीड़ ने शहबाज को पीट-पीटकर मार डाला

वडोदरा: गुजरात के वडोदरा जिले से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, जिले में शुक्रवार रात भीड़ ने चोर होने के शक में तीन युवकों पर हमला कर दिया. इस हमले में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा भागने में सफल रहा और वहीं गंभीर रुप से घायल एक युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. भीड़ के हमले में मारे गए शख्स का नाम शहबाज बताया जा रहा है. पुलिस ने 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

ईटीवी भारत की खबर के अनुसार, पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की रात चोरी के शक में जब भीड़ ने इन तीन युवकों पर हमला किया तो उन्होंने भीड़ को रोकने की कोशिश. युवकों को बचाने की कोशिश में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों से अपने इलाके और आस-पास डकैतों के हमलों को रोकने और सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है. यह वीडियो रात में बाहर घूमने वाले लोगों पर हमलों की एक श्रृंखला के बाद सामने आया है.

पुलिस के मुताबिक, इन अफवाहों के बीच भीड़ को लगा कि चाय पीने गए तीन लड़के चोर हैं, जिसके बाद भीड़ ने उन पर हमला कर दिया. इस घटना में शहबाज नाम का शख्स मॉब लिंचिंग का शिकार हो गया. भीड़ ने जिन तीन लड़कों पर हमला किया, उनके नाम शहबाज, इमरान, साहिल शेख हैं. ये तीनों वड़ोदरा के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. हमले के दौरान शेख वहां से बच निकला.

शुक्रवार की घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 300 लोगों पर मॉब लिंचिंग का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने तीनों लोगों का इतिहास खंगाल रही है. तीनों की पहचान इमरान तिलियावाला (20), शहबाज खान सलीम खान पठान (21) और साहिल साजिद शेख (20) के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि, ये तीनों एकता नगर के निवासी हैं. वे एक स्थानीय स्टॉल पर चाय पी रहे थे और इधर-उधर घूम रहे थे. तभी स्थानीय लोगों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी. वडोदरा के जोन 4 के पुलिस उपायुक्त पन्ना मोमाया ने कहा, “जब स्थानीय लोगों ने इन लोगों से पूछताछ की, तो उन्होंने भागने की कोशिश की… ऐसा लग रहा था कि वे चोरी करने के इरादे से ही इलाके में घुसे थे. भीड़ ने उन्हें पकड़ लिया और बेरहमी से पीटा. शेख भागने में सफल रहा, जबकि तिलियावाला और पठान को भीड़ ने पकड़ लिया. इस दौरान भीड़ के हमले में पठान मारा गया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हनीफ कालू दीवान, अब्दुल ताहिर, अब्दुल परवेज कुरैशी, शाहबाज अकिलशा दीवान, साजिदशा, जहुशा दीवान, रवि कांति देवीपूजक, जितेंद्र पांडुरंग पवार, सुनील अमरलाल तिंदवानी और रिफाकत हनीफ शेख को पुलिस ने पकड़ा है. इनमें से रवि कांति देवीपूजक, जितेंद्र पांडुरंग पवार और सुनील अमरलाल तिंदवानी और रिफाकत हनीफ शेख को वडोदरा कोर्ट में पेश किया गया और पुलिस ने विशेष कोर्ट में 2 दिन की रिमांड हासिल की.

spot_img
1,705FansLike
254FollowersFollow
118FollowersFollow
14,700SubscribersSubscribe