Iqra hasan ADM Santosh Bahadur Singh Controversy: मुजफ्फरनगर के एडीएम संतोष बहादुर सिंह द्वारा सांसद इकरा हसन के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के मामले पर हिंदू रक्षा दल, देहरादून के नेता ललित शर्मा ने कहा कि यदि उस प्रशासनिक अधिकारी ने माफी मांगी तो यह पूरे हिंदू समाज के लिए मरने योग्य बात होगी.
‘अधिकारी ने माफी मांगी तो यह हिंदू समाज के लिए मरने योग्य बात’
देहरादून के हिंदू रक्षा दल के नेताओं ने सहारनपुर पहुंचकर एडीएम संतोष बहादुर सिंह के समर्थन में रैली किया. इस दौरान हिंदू रक्षा दल देहरादून के नेता ललित शर्मा ने कहा कि यदि उस प्रशासनिक अधिकारी ने माफी मांगी तो यह पूरे हिंदू समाज के लिए मरने योग्य बात होगी. वह अधिकारी बोल तो नहीं रहा हैं, लकिन वह सोच रहा होगा कि मैनें क्या गलती की है, क्या मेरा दोष यह है कि मैं हिंदू हूं.
ललित शर्मा ने आगे काह कि अगर हम सब हिंदू समाज उस अधिकारी के साथ नहीं खड़े होते हैं, तो वह दिन दूर नहीं है, जब ये मुसलमान हमारी बहन बेटियों को हमारे घर से उठा कर ले जाएंगे.
‘हमारी जूती पर है तेरी सांसदी’
ललित शर्मा ने कहा कि मैं सांसद इकरा हसन को यह बात बता देना चाहता हूं कि तू अपने आप को बड़ा सांसद मानती होगी, हमारी जूती पर है तेरी सांसदी. अगर हमारे अधिकारी को कुछ दिक्कत आई तो, कोई भी कानूनी एक्शन हुआ तो सासंद महोदय के खिलाफ भी होगा.
‘धार्मिक भावना भड़काना चाहती है’
हिंदू रक्षा दल के नेता ने कहा कि यह (इकरा हसन) धार्मिक भावना भड़काना चाहती है. यह हिंदू मुस्लिम करना चाहती है. हमलोग उत्तराखंड के संत समाज यही मैसेज देने आए हैं कि यदि हमारे हिंदू अधिकारी को इस तरह से दबाया जा रहा तो तो यह समझो कि सपा सरकार आने से क्या होगा. जब सपा सरकार थी, तब सड़कों पर गाय और भैंस कटी मिलती थी.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हिंदू रक्षा दल देहरादून के नेता ललित शर्मा ने सांसद इकरा हसन द्वारा ADM पर लगाए गए दुर्व्यवहार के आरोपों के बाद उनके समर्थन में धरना देते हुए मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधा।
उन्होंने दावा किया कि अगर हिंदू ADM के साथ खड़े नहीं हुए, तो मुसलमान जल्द ही… pic.twitter.com/59wJLT7I3m
— The Muslim (@TheIndMuslim) July 21, 2025
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीते दिनों सांसद इकरा हसन छुटमलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के साथ क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करने एडीएम कार्यालय पहुंची थीं, जहां इकरा के साथ एडीएम संतोष बहादुर सिंह ने अपमानजनक व्यवहार किया.
सांसद इकरा के साथ ADM ने किया दुर्व्यवहार
इकरा हसन ने आरोप लगाया कि दोपहर एक बजे वहां पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि एडीएम लंच पर हैं और पत्राचार के जरिए शिकायत दर्ज करने को कहा गया. इसके बाद दोपहर 3 बजे सांसद कार्यालय पहुंचीं. इस दौरान एडीएम ने नगर पंचायत अध्यक्ष को डांटने के साथ- साथ सांसद से भी अपमानजनक व्यवहार किया और कथित तौर पर गेट आउट कहकर कार्यालय से बाहर जाने को कहा.