किस तरह एटीएम से निकलेगा पीएफ का पैसा? जानिए

नई दिल्ली: नौकरी पेशा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. संगठित क्षेत्र में काम करने वाले लगभग सभी लोग प्रोविडेंट फंड (PF) में अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा जमा करते हैं. कई बार नौकरी चली जाने या कई दूसरी वजहों से पैसे निकालने की जरूरत होती है.

फिलहाल प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) से पैसे निकालने की प्रक्रिया मुश्किल है जिससे बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सरकार ने प्रोविडेंट फंड (PF) से पैसे निकालने के नियम को आसान बनाने की बात कही है. इसके तहत अब लोग बैंक एटीएम से अपने पैसे आसानी से निकाल सकेंगे. अब तक कर्मचारियों को पीएफ का पैसा बैंक खातों में दिया जाता था.

अब तक नियम ये है कि अगर आपको अपने पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने हैं तो इसके लिए एक जटिल प्रक्रिया है. सबसे पहले एक खास नंबर यूएएन (UAN) के जरिए अपने पीएफ अकाउंट में लॉग इन करना है. इसके बाद पीएफ अकाउंट से पैसे नेकालने के लिए फॉर्म 19 भरना होता है. मांगी गई जानकारियों को भरने के बाद इसमें अपने बैंक की कैंसिल चेक लगानी होती है. कई बार कुछ दिक्कतें हो जाने पर यह फेल भी हो जाता है.

ज़ी सलाम की खबर के अनुसार, श्रम सचिव सुमिता डावरा के मुताबिक अब ये जटिल प्रक्रिया आसान होगी. एटीएम (ATM) से पीएफ (PF) का पैसा निकालने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर और यूएएन (UAN) नंबर की जरूरत होगी. इसके बाद एटीएम (ATM) मशीन में जरूरी जानकरी भर कर एटीएम (ATM) से पैसे निकाले जा सकते हैं. हालांकि, एटीएम से पीएफ (PF) के पैसे कैसे निकाले जाएंगे, इस पर अभी कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. फिलहाल आईसीआईसी बैंक अपने ग्राहकों को  ये सुविधा दे रहा है कि वह बिना एटीएम कार्ड के एटीएम (ATM) से पैसे निकाल सकते हैं. इसकी एक खास प्रक्रिया है.

श्रम सचिव सुमिता डावरा ने बुधवार को ऐलान किया कि “2025 से ईपीएफओ (EPFO) ग्राहक सीधे एटीएम (ATM) से अपने पैसों को निकाल सकेंगे.” उन्होंने आगे कहा कि “हम क्लेम की प्रक्रिया में तेजी लाने और जिंदगी को आसान बनाने के लिए काम कर रहे हैं. दावेदार, शख्स जल्द ही एटीएम (ATM) के जरिए आसानी से क्लेम का फायदा उठा सकते हैं.” उन्होंने आगे कहा कि “काम जारी है. आप हर दो से तीन महीने में अहम सुधार देखेंगे. हमें जनवरी 2025 तक बड़े अपग्रेड की उम्मीद है.”

spot_img
1,706FansLike
264FollowersFollow
118FollowersFollow
14,900SubscribersSubscribe