Homeधर्महैदराबाद में भगवा लव ट्रैप का खुलासा: हिंदू युवक ने 'रफी' बनकर...

हैदराबाद में भगवा लव ट्रैप का खुलासा: हिंदू युवक ने ‘रफी’ बनकर तीन मुस्लिम लड़कियों से की शादी, जानें पूरा मामला

रवि कुमार बहुत कम उम्र की मुस्लिम युवतियों और खासकर छात्राओं को निशाना बनाता था. फिर लड़कियों की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग करता था और इन्हीं के सहारे बाद में उन्हें ब्लैकमेल करता था.

Hyderabad Bhagwa Love Trap News: देश में भगवा लव ट्रैप के मामले लगातार देख जा रहा है. इसी बीच हैदराबाद से भगवा लव ट्रैप का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. रवि कुमार नामक हिंदू युवक ने अपना नाम बदलकर मुस्लिम समुदाय की कई लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाया और शादी की. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है..

हिंदू युवक रवि कुमार ने अपना नाम रफी बताकर मुस्लिम लड़कियों और उनके परिवार को धोखा देते हुए तीन मुस्लिम लड़कियों से शादी की. 

कैसे हुआ मामले का खुलासा?

इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब तीसरी पत्नी ने उत्पीड़न से तंग आकर रवि कुमार के खिलाफ शिकायत की. मुस्लिम महिला ने आरोप लगाया कि रवि कुमार बहुत कम उम्र की मुस्लिम युवतियों और खासकर छात्राओं को निशाना बनाता था.

प्राईवेट वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल

शिकायत के मुतबिक, रवि कुमार मुस्लिम लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाता था. फिर लड़कियों की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग करता था और इन्हीं के सहारे बाद में उन्हें ब्लैकमेल करता था.

मुस्लिम पीड़िता ने आरोप लगाया कि रवि कुमार उसके साथ शोषण करता था. आरोपी ने उसके साथ कई बार मारपीट की. इतना ही नहीं, उसने जान से मारने की धमकियां भी दीं. इस कारण वो लगातार डर के माहौल में रहती थी.

इसके साथ रवि कुमार पर आरोप है कि उसने अपनी असली उम्र भी छिपाई. उसने खुद को मुस्लिम युवती से सिर्फ 4-5 साल बड़ा बताया, जबकि असल में वह पीड़िता से 14 साल बड़ा था.

धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज

मुस्लिम पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रवि कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया है. पुलिस भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 85, 318(4), 316(2), 351(2) और 352 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि और भी मुस्लिम लड़कियां रवि कुमार के धोखाधड़ी के जाल में फंसी होंगी.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe