Homeदेशलखीमपुर खीरी में कांवड़ियों का आतंक... कार सवार इस्लामुद्दीन समेत पांच लोगों...

लखीमपुर खीरी में कांवड़ियों का आतंक… कार सवार इस्लामुद्दीन समेत पांच लोगों को पीटा, जाने क्या है पूरा मामला?

कांवड़िए कभी वेज- नॉन वेज खाने को लेकर विवाद कर रहे हैं, तो कहीं बेबुनियाद आधारों पर सड़कों पर आंतक मचा रहे हैं. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से सामने आया है.

Lakhimpur Kheri, Uttar Pradesh: सावन के महीने की शुरूआत के बाद से ही कांवड़ियों का आतंक जारी है. कभी वेज- नॉन वेज खाने को लेकर विवाद कर रहे हैं, तो कहीं बेबुनियाद आधारों पर सड़कों पर आंतक मचा रहे हैं. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से सामने आया है, जहां कार की साइड मिरर कांवड़ से टकरा जाने पर कांवड़ियों ने कार में सवार मुस्लिम युवक इस्लामुद्दीन समेत अन्य चार लोगों को पीटा और इलाके में खूब हंगामा मचाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है..

क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के पढ़ुआ थाना क्षेत्र के लखाही गांव के पास का है. यहां मुस्लिम युवक इस्लामुद्दीन अपनी बीवी को स्कूल से पिकअप करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान कार के साइड मिरर से थोड़ा सा कांवड़ छू गया.

इस्लामुद्दीन समेत पांच लोगों से मारपीट

कार के साइड मीरर से कांवड़ छू जाने पर कावड़ियों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया और इस्लामुद्दीन से मारपीट की. वहीं कार को भी लाठी डंडों से क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान कांवड़ की भीड़ ने अन्य चार लोगों से भी मारपीट की. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कावड़िए हंगामा मचाते हुए और गाली गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं.

कांवड़ियों ने कई जगहों पर मचाया आतंक

कांवड़ियों के द्वारा आतंक मचाने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कांवड़ियों ने कई जगहों पर सड़क जाम कर खूब हंगामा किया है. बीते दिनों उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज बाजार में कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि एक मुस्लिम युवक ने राम मंदिर को लेकर टिप्पणी की. इसके बाद कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया.

इतना ही नहीं कांवड़ियों ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. इसके बाद कांवड़ियों ने पुलिस बैरिकेडिंग में आग लगा दी और नेशनल हाईवे को जाम कर दिया.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe