मौलाना महमूद मदनी ने अहम मुद्दों पर मुस्लिम नेताओं के साथ की बैठक

नई दिल्ली: जमीअत उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने देश के मौजूदा हालात और मुसलमानों के सामने आ रही समस्याओं की पृष्ठभूमि में विभिन्न मुस्लिम नेताओं के साथ विशेष बैठक की. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक से मीडिया को दूर रखा गया और प्रतिभागियों ने भी टिप्पणी करने से परहेज किया.

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में शामिल होने वालों में जमाअत इस्लामी हिन्द के अमीर सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी, डिप्टी अमीर जमाअत अमीन अल हसन, सचिव मुजतबी फारूक, अमीर जमाअत अहले हदीस हिंद मौलाना अली असगर इमाम मेहदी सल्फी शामिल थे और बौद्धिक और सलाहकार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. जफरुल इस्लाम खान के नाम उल्लेखनीय हैं.

राष्ट्रीय परिषद के महासचिव डॉ. मंजूर आलम गंभीर बीमारी के कारण भाग नहीं ले सके और उनकी जगह मुहम्मद आलम ने ले ली.

उनके अलावा वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. कासिम रसूल इलियास, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य कमाल फारूकी और नियाज फारूकी आदि भी बातचीत में मौजूद रहे.

इस बैठक में नवीद हामिद को आमंत्रित नहीं किया गया था. मौलाना महमूद मदनी ने उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी ऐसी बैठकें होती रहेंगी.

(इनपुट आवाज द वॉयस)

spot_img
1,705FansLike
254FollowersFollow
118FollowersFollow
14,700SubscribersSubscribe