Homeराजनीति'मुंबई आओ, समुंदर में डुबो- डुबो के मारेंगे..' राज ठाकरे ने BJP...

‘मुंबई आओ, समुंदर में डुबो- डुबो के मारेंगे..’ राज ठाकरे ने BJP सांसद निशिकांत दुबे को किया चैलेंज, जुबानी जंग हुई तेज

Maharashtra Hindi- Marathi controversy: राज ठाकरे ने बीजेपी सासंद निशिकांत दुबे के 'पटक पटक के मारेंगे' के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि मुंबई के समुंदर में डुबो- डुबो कर मारेंगे.

Raj Thackeray On Nishikant Dubey: महाराष्ट्र में मराठी और हिंदी भाषा को लेकर विवाद जारी है और यह बढ़ता ही जा रहा है. इन विवादों के बीच मनसे प्रमुख राज ठाकरे और बीजेपी सासंद निशिकांत दुबे की जुबानी जंग तेज हो गई है. राज ठाकरे ने बीजेपी सासंद निशिकांत दुबे के पटक पटक के मारेंगे’ के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि मुंबई के समुंदर में डुबो- डुबो कर मारेंगे.

बता दें कि महाराष्ट्र में मराठी और हिंदी भाषा विवाद सुर्खियों में बना हुआ है. बीते दिनों मराठी नहीं बोलने के कारण एक दुकानदार की पिटाई कर दी गई थी, जिस पर बीजेपी सासंद निशिकांत दुबे ने कहा था कि पटक पटक के मारेंगे.

‘मुंबई के समुंदर में डुबो- डुबो कर मारेंगे’

निशिकांत दुबे के बयान पर राज ठाकरे ने एक सभा के दौरान कहा कि एक बीजेपी सांसद ने कहा था कि मराठी लोगों को पटक- पटक कर मारेंगे. तुम मुंबई में आ जाओ तुम्हें मुंबई के समुंदर में डुबो- डुबो कर मारेंगे.

कौन कुत्ता कौन शेर खुद ही फैसला कर लो

वहीं इसके साथ ही निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए कहा था कि हिंदी भाषी लोगों को मुम्बई में मारने वाले यदि हिम्मत है तो महाराष्ट्र में उर्दू भाषियों को मार कर दिखाओ. अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है? कौन कुत्ता कौन शेर खुद ही फैसला कर लो.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे लगातार दे रहे हैं बयान

इस मामले पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे लगातार बयान दे रहे हैं. बीजेपी सांसद ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि हिम्मत है तो मुम्बई के माहिम में ठाकरे बंधु गैर मराठी भाषी को मार कर दिखाएं ,कभी तमिल भाषी को, कभी कन्नड़ भाषी, कभी गुजराती और अब राजस्थान के लोगों को थाने में पीटकर अपनी चौधराहट दिखा रहे हो या मुम्बई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में अपनी होने वाली हार का जश्न मना रहे हो.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe