मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान उस समय घायल हो गए जब एक लुटेरे ने बांद्रा (पश्चिम) स्थित उनके घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि यह घटना बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को सुबह करीब 2:30 बजे हुई, जब अभिनेता अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में सो रहे थे.
आईएएनएस की खबर के अनुसार, पुलिस ने बताया कि घर में मौजूद लोगों के जाग जाने के बाद लुटेरा मौके से भाग गया. पुलिस उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है. बांद्रा पुलिस एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में है और अपराधी को पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमें बनाई गई हैं.
#WATCH | On the health condition of Actor Saif Ali Khan, Dr Nitin Dange of Lilavati Hospital says,” Saif Ali Khan was admitted to the hospital at 2 am with alleged history of assault by some unknown person. He sustained a major injury to the thoracic spinal cord due to a lodged… pic.twitter.com/Fi9v9BHf3i
— ANI (@ANI) January 16, 2025
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने घटना की पुष्टि की और कहा कि खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच भी घटना की समानांतर जांच कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लीलावती अस्पताल के सीईओ नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ अली खान को सुबह 3:30 बजे लीलावती (अस्पताल) लाया गया. उनको छह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी हैं. एक चोट उनकी रीढ़ के पास है. हम उनका ऑपरेशन कर रहे हैं. उनका ऑपरेशन न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी कर रहे हैं. सर्जरी होने के बाद ही हमें नुकसान की सीमा के बारे में पता चलेगा.