Bihar Cabinet Expansion: बिहार में कल यानी कि बुधवार, 26 फरवरी को नीतिश मंत्रीमंडल का विस्तार किया गया है. बिहार में इसी साल सितंबर- अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मंत्रीमंडल का विस्तार काफी अहम माना जा रहा है. कल सात बीजेपी के विधायकों को मंत्री बनाया गया है. अब आज गुरुवार, 27 फरवरी को कई मंभियों के विभाग भी बदल दिए गए है. आईए जानते हैं कि किस मंत्री को कौन सा विभाग दिया गया है.
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का विभाग बदले गया
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा से पथ निर्माण लेकर नितिन नवीन को यह विभाग दे दिया गया. वहीं नितिन नवीन का नगर विकास विभाग अब जीवेश मिश्रा को मिला है. वहीं विजय सिन्हा को कृषि विभाग मिला है. पहले यह विभाग मंगल पांडे के पास था. मंगल पांडे को एक नए विभाग, विधि विभाग की जिम्मेदारी मिली है, जो पहले नितिन नवीन का पास था.
इसके अलावा संजय सरावगी को राजस्व मिला जो कि दिलीप जायसवाल के पास था .जयसवाल ने इस्तीफ़ा दिया और अब वो बिहार बीजेपी के अध्यक्ष हैं.
किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग?
- राजू कुमार सिंह- पर्यटन विभाग
- विजय सिन्हा- कृषि, खान एवं भूतत्व विभाग
- विजय मंडल- आपदा प्रबंधन विभाग
- प्रेम कुमार- सहकारिता विभाग
- नितीन नवीन- पथ निर्माण विभाग
- संजय सरावगी- राजस्व एवं भूमि सुधार
- मोतीलाल प्रसाद- कला संस्कृति एवं युवा विभाग
- जीवेश मिश्रा- नगर विकास विभाग
- मंगल पांडे- विधि विभाग
बिहार मंत्रिमंडल विस्तार | सम्राट चौधरी को वित्त एवं वाणिज्य कर विभाग। विजय कुमार सिन्हा को कृषि, खान एवं भूतत्व विभाग। प्रेम कुमार को सहकारिता विभाग। कृष्ण कुमार मंटू को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग। जीवेश मिश्रा को नगर विकास एवं आवास विभाग। विजय मंडल को आपदा प्रबंधन विभाग। संजय… pic.twitter.com/ecUweIVvFR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2025
बीजेपी ने चुनावी समीकरण साधने के लिए लिया फैसला
आपको बता दें कि कल जितने भी विधायक नए मंत्री बनाए गए हैं, उनका अपने- अपने क्षेत्र में काफी प्रभाव है. इस कारण ऐसा माना जा रहा है कि मंत्री मंडल के विस्तार से आगामी विधानसभी चुनाव में सीधे तौर पर बीजेपी को फायदा पहुंचने वाला है. ऐसे में माना जा सकता है कि इसी रणनीति के साथ बीजेपी ने कैबिनेट विस्तार का फैसला किया है.