Homeदेशमुस्लिमों के खिलाफ नफरती बयान देने वाले बाजेपी नेता पीसी जॉर्ज ने...

मुस्लिमों के खिलाफ नफरती बयान देने वाले बाजेपी नेता पीसी जॉर्ज ने किया सरेंडर, कोर्ट ने जमानत याचिका की थी खारिज

केरल हाई कोर्ट ने बीजेपी के नेता पीसी जॉर्ज को शुक्रवार, 21 फरवरी को अंतरिम जमानत देने से इंकार कर दिया था.

Kerala News: मुस्लिमों के खिलाफ नफरती बयान देने वाले केरल बीजेपी के नेता पीसी जॉर्ज ने जमानत याचिका खारिज होने के बाद आखिरकार आज यानी कि सोमवार, 24 फरवरी को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. केरल हाई कोर्ट ने बीजेपी के नेता पीसी जॉर्ज को शुक्रवार, 21 फरवरी को अंतरिम जमानत देने से इंकार कर दिया था. बता दें कि पीसी जॉर्ज ने मुस्लिमों के खिलाफ बेहद ही आपत्तिजनक और नफरती बयान दिया था.

कोर्ट ने क्या कहा था?

केरल कोर्ट ने बीजेपी नेता पीसी जॉर्ज के नफरती बयान मामले में यह कहते हुए अंतरिम जमानत देने से मना कर दिया था कि ऐसे मामलों में जमानत देने से समाज में गलत संदेश जाएगा. साथ ही कोर्ट ने जाति और धर्म के खिलाफ बढ़ते नफरती बयानों पर चिंता जाहिर की थी.

बीजेपी नेता पीसी जॉर्ज ने मुस्लिमों के खिलाफ यह कहा था

बीजेपी नेता पीसी जॉर्ज ने पिछले साल 2024 के जनवरी महीने में एक टीवी डिवेट के दौरान मुस्लिम समुदाय पर आपत्तिजनक बयान दिया था. जॉर्ज ने कहा था कि पूरी मुस्लिम समुदाय आतंकवादी है. साथ ही उन्होंने आगे कहा था कि मुस्लिमों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए.

मुस्लिम यूथ लीग ने जताई थी आपत्ति

बीजेपी नेता जॉर्ज के मुस्लिमों के खिलाफ नफरती बयान जिए जाने के बाद मुस्लिम यूथ लीग के नेता मोहम्मद शिहाब ने पीसी जॉर्ज ने केस दर्ज कराया था. मोहम्मद शिहाब ने जॉर्ज के विवादित बयान के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए इराट्टूपेट्टा पुलिस थाने में केस दर्ज कराई थी. शिहाब ने पुलिस FIR में बीजेपी नेता पर इल्जाम लगाया था कि उनके दिए विवादित बयान से अलग-अलग समुदायों के बीच नफरत फैल सकती है.

बीजेपी नेता बाद में दी थी सफाई

हालांकि इस बयान के चर्चा में आने के बाद जॉर्ज ने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई दी थी. जॉर्ज ने कहा था कि हमारा मकसद किसी के मजहब या आस्था को ठेस पहुंचाना नहीं था बल्कि चरमपंथ का विरोध करना था.इसके साथ ही जॉर्ज ने अपने उपर दर्ज एफआईआर को राजनीति से प्रेरित बताया था.

spot_img
1,710FansLike
6,615FollowersFollow
118FollowersFollow
15,400SubscribersSubscribe