उत्तर प्रदेश के जिला अमेठी में संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव मिला है. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मृतक युवक पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर जिले के रामनगर इमलिया गांव का बताया जा रहा है. जामो थाना क्षेत्र के रेशी के पास नहर में शव मिला है. इस युवक की पहचान संदीप सिंह के रूप में की गई है. मृतक युवक के शरीर पर धारदार हथियार के कई चोट के निशान हैं.
मौके पर पहुंचे अमेठी के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि अज्ञात शव की पहचान कर ली गई है. लाश को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की विवेचनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.