Delhi Assembly Election 2025 Result Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजें कल यानी कि 8 फरवरी को आने वाले हैं. इसका मतलब है कि विधानसभा में जाने वाले 70 विधायकों के किस्मत का फैसला होने में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं. वोटों की गिनती सुबह सात बजे से शुरु हो जाएगी और अंतिम नतीजें शाम 6 बजे तक आने की उम्मीद है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप चुनावी नतीजों का लाइव अपडेट से लेकर रिजल्ट तक कहां देख सकते हैं.
राजधानी के साथ- साथ पूरे देश के लोगों को कल आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतेजार है कि दिल्ली में कौन सी पार्टी सत्ता में आएगी. क्या आम आदमी पार्टी फिर से वापसी करेगी या जनता ने आप के बजाय बदलाव का फैसला किया है.
यहां देख सकते हैं चुनावी नतीजों का लाइव अपडेट
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आप इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.eci.gov.in/ पर देख सकते हैं. वहीं इसके साथ ही आप यहां से लाइव काउंटिंग भी देख सकते हैं.
इस वेबसाइट से आप अलग- अलग विधानसभा सीटों की पूरी जानकारी जैसा कि कौन सा उम्मीदवार कितनी वोटों से आगे है, कितना पीछे है या फिर कौन जीता, मिल जाएगी.
एग्जिट पोल में किसे बहुमत?
5 फरवरी को हुए वोटिंग के बाद शाम को कई एग्जिट पोल आए थे, जहां 11 एग्जिट पोल में से नौ में भाजपा को बहुमत तो 2 एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है.
आपको बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक चरण मे मतदान हुआ था. जहां इस बार के चुनाव में 60.42% वोटिंग हुई है. दिल्ली में 1.5 करोड़ वोटर हैं.