Delhi Election Exit Polls: दिल्ली में कल यानी कि 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर चुनाव हो गए है. इस बार के विधानसभा चुनवा में 60.44% लोगों ने मतदान किया. वहीं वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल आने शुरु हो गए. जहां 11 एग्जिट पोल में से नौ में भाजपा को बहुमत तो 2 एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है.
एग्जिट पोल आने के बाद चुनावी मैदान में उतरी सभी मुख्य पार्टियों ने प्रतिक्रियाएं दी है. आईए यहां जानते हैं कि BJP, AAP, AIMIM और कांग्रेस ने एग्जिट पोल पर क्या कहा..
AIMIM ने किया जीत का दावा
AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने एग्जिट पोल पर कहा, “दिल्ली में हम दो सीटों ओखला और मुस्तफाबाद से चुनाव लड़े जहां हमें जनता की मोहब्बत मिली. असदुद्दीन ओवैसी ने वहां रोड शो किया जहां जनता ने प्यार दिया. हमें यकीन है कि दिल्ली की जनता ने हमें अच्छे खासे वोट दिए.”
Mumbai, Maharashtra: On the #DelhiAssemblyElection2025 Exit Poll, AIMIM National Spokesperson Waris Pathan says, “We are contesting elections on 2 seats in Delhi… When the results are announced on February 8, we are hopeful that we will achieve success in Delhi” pic.twitter.com/vD8FNc0GAB
— IANS (@ians_india) February 5, 2025
उन्होंने आगे कहा, “जनता जनार्दन है जनता का मैंडेट है लेकिन हमें यकीन है जब आठ फरवरी को चुनावी नतीजे आएंगे तो सभी देखेंगे कि हमें किस तरह कामयाबी मिलती है. हमें यकीन है कि दिल्ली में हमें दोनों सीटों पर कामयाबी जरूर मिलेगी.”
AAP ने कहा हम पिछली बार का रिकॉर्ड तोड़ देंगे
AAP नेता सोमनाथ भारती ने कहा कि पिछली बार कुछ चैनलों ने दिखाया था कि बीजेपी को 62 सीटें और AAP को 8 सीटें मिलेंगी, लेकिन बिल्कुल इसका उल्टा हुआ. मुझे लगता है कि हमें इंतजार करना चाहिए. हम पिछली बार का रिकॉर्ड तोड़ दें तो आश्चर्य नहीं होगा.
‘अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के लोगों ने खारिज कर दिया’
वहीं कालका जी विधानभा से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के लोगों ने खारिज कर दिया. जैसे उन्हें गोवा, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में खारिज कर दिया गया था, वैसा ही अब दिल्ली में भी हुआ है.
कांग्रेस ने कहा
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा सरकार बना सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने AAP को बहुत कम करके आंका है. उन्होंने AAP को बहुत कमजोर पेश किया है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उनकी हालत इतनी खराब होगी.