Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज यानी कि 8 फरवरी को सामने आ रहे हैं. जहां पिछले तीन बार से सत्ता में रही आम आदमी पार्टी हारती हुई नजर आ रही है. वहीं आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े चेहरे अरविंद केजरीवाल को हार का समना करना पड़ा है. वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी अपनी हार नहीं बचा पाए. वहीं आतिशी को कालकाजी विधानसभा से जीत मिली है.
Delhi Election Result 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हारे.#ElectionResults2025 #ArvindKejriwal #Newdelhi #DelhiElections2025 #BJP #AAP #BreakingNews #Sadaatimes pic.twitter.com/Ykb8AFF7Uo
— SADAA Times (@SADAA_Times) February 8, 2025
बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को हराया
बता दें कि अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने हराया. वहीं मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट से बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह के हाथों हार का सामना करना पड़ा. जबति कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आतिशी ने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को हराया.
Delhi Election Result 2025: कालकाजी विधानसभा सीट से आतिशी जीतीं. #ElectionResults2025 #Atishi #Kalkaji #DelhiElections2025 #BJP #AAP #BreakingNews #Sadaatimes pic.twitter.com/eiga6phNfw
— SADAA Times (@SADAA_Times) February 8, 2025
इतनी सीटों पर आम आदमी पार्टी को बढ़त
चुनाव आयोग के 1:30 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी अभी तक 48 सीटों में बढ़त बनाए हुए है. जहां तीन सीटों पर उन्हें जीत मिल चुकी है. वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर आगे है और इन्हें भी दो सीटों पर जीत मिल चुकी है.