श्रीनगर/सोनमर्ग: मध्य कश्मीर के गान्दरबल जिले में सोनमर्ग के कचर मोड़ हंग इलाके के पास नाला सिंध में सोमवार को गिरने से एडवोकेट मोहम्मद अनवर की मौत हो गई.
पुलिस सूत्रों ने ग्लेशियर टाइम्स को बताया कि एक पर्यटक मोहम्मद अनवर (50) पुत्र मीर सिद्दीक जो कि दिल्ली के अबुल फज़ल एन्क्लेव के निवासी थे और जो ज़ुहर की नमाज़ के लिए वुजू बना रहे थे, गलती से फिसल गए और एक तेज रफ़्तार झरने में जा गिरे.
सूचना मिलने के तुरंत बाद एसडीपीओ कंगन सैयद यासिर कादरी ने पुलिस दल के साथ पी/एस सोनमर्ग से बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया, हालांकि उनके शरीर को कड़ी मेहनत के बाद नदी से बाहर निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया था.
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को उनके शव को दिल्ली लाया गया और शाहीन बाग़ क़ब्रिस्तान में तदफीन की गई.
बता दें कि एडवोकेट मोहम्मद अनवर की मौत मुसलमानों के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. वह हमेशा क़ौम की मदद करने के लिए आगे रहते थे और हर अच्छे काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे.
मोहम्मद अनवर सिद्दीकी साहब एपीसीआर (एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स) दिल्ली चैप्टर के सेक्रेटरी थे. बता दें कि एपीसीआर शोषित, वंचित और परेशान मुसलमानों के हक़ लिए खड़ी होती है और उनके आवाज़ को उठाने के साथ साथ हर तरह की मदद करने के लिए जानी जाती है.
मोहम्मद अनवर साहब एक बहुत ही अच्छे इंसान के साथ साथ एक बहुत अच्छे वकील भी थे और जेल में बंद बेगुनाह मुसलमानों के लिए केस भी लड़ते थे. शाहीन बाग़ और दूसरी जगहों पर हुए सीएए, एनआरसी के खिलाफ हुए प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया और इस दौरान दर्ज हुए ऍफ़आईआर के खिलाफ केस भी लड़ा.
मोहम्मद अनवर सिद्दीकी साहब उत्तर प्रदेश के नगीना के रहने वाले थे और वह अभी सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट थे. वह कश्मीर में ‘पर्यावरण बचाओ, पर्यटन बचाओ’ सेमिनार में भाग लेने गए थे जहां उनकी मौत हो गई. उनके इस अचानक मौत से उनके चाहने वालों में गम का माहौल है.
अनवर भाई बहुत जल्दी चले गए.
यह तो तय है कि मौत आनी है, और वो कब आएगी नहीं मालूम.
हम तमाम लोग उसी ईश्वर के लिए हैं और उसी की तरफ़ लौटाए जाएंगे.
यह तस्वीर इफ्तार पार्टी 2022 के दौरान River view hotel Delhi मे ली गई थी. pic.twitter.com/yqaOXfbtKC
— Mohd. Irshad Alam / محمد ارشاد عالم (@MIAlam1981) May 16, 2022
इस मामले में जम्मू एंड कश्मीर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.