Homeदेश'हमारी सदा' ट्रस्ट के शिक्षा सेंटर में इफ्तार पार्टी का आयोजन

‘हमारी सदा’ ट्रस्ट के शिक्षा सेंटर में इफ्तार पार्टी का आयोजन

'हमारी सदा' ट्रस्ट बच्चों को बेहतर बनाने में तालीम और Media Advocacy के जरिए जिंदगी संवारने का अहम रोल प्ले कर रही है- पूर्व VC ख्वाजा मोहम्मद शाहिद

Iftar party At The Education Center Of Hamaari Sada Trust: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मदनपुर खादर जेजे कॉलोनी में ‘हमारी सदा ट्रस्ट’ ने हर साल की तरह इस साल भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. जेजे कॉलोनी के बच्चों को एजुकेशन सेंटर में ट्यूशन दिया जाता है. यहां पर पहली क्लास से 12वीं तक के बच्चों को ट्यूशन दिया जाता है. ‘हमारी सदा ट्रस्ट की इफ्तार पार्टी में क़रीब 90 लोगों ने शिरकत की.

बच्चों ने दिखाया टैलेंट

क्लास 9 में पढ़ने वाली छात्रा नाज़िया ने प्रोग्राम की शुरुआत की, हिफ्ज़ा ने ‘हमारी सदा’ के सेंटर में होने वाले पढाई और मीडिया एडवोकेसी के बारे में मेहमानों को जानकारी दी. मेहमानो की आमद और उनके इस्तक़बाल पर अनाम ने तराना पढ़ा. बच्चों के प्रोग्राम से Indian Career Civil Servant के ख्वाजा मोहम्मद शाहिद ने खुशी का इज़हार किया.

मुख्य अतिथि के रुप में यह हुए शामिल

इफ्तार पार्टी के मेहमान खसूसी ख्वाजा मोहम्मद शाहिद भारतीय कैरियर सिविल सेवक, शिक्षाविद और प्रशासक, और पूर्व में मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्यरत थे. ख्वाजा साहब ने जब बच्चों से गुफ्तुगू करते हुए ख़ुशी का इज़हार किया और कहा कि बच्चों ने उम्दा प्रोग्राम पेश किया, इनका एतेमाद देखने के लायक है, आप लोगों की तरबियत बड़ी आला मेयार की हो रही है, इसके लिए हमारी सदा ट्रस्ट के फाउंडर मोहमद इरशाद आलम और उनकी पूरी टीम मुबारकबाद की मुस्तहिक़ है.

बच्चों के साथ इफ्तार करते हुए सॉफ्टवेयर इंजीनियर फैज़ान अयूबी ने खुशी का इज़हार किया. उन्होंने इस लम्हे को कीमती बताया. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के वकील असलम ने बच्चों से बात करते हुए उनके टैलेंट की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आज का दौर इल्म का दौर है, इसके साथ-साथ टैलेंट का होना बहुत ज़रूरी है, मुझे बड़ी ख़ुशी है कि आपके इस सेंटर पर तालीम, तरबियत और हुनर को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

मोटिवेशनल स्पीकर फरहीन ने बच्चों से बात करते हुए कहा कि आपके मान पान ने आप का नाम बहुत खूबसूरत नाम रखा है तो आपको अपना रोशन करके मान पाप के ख्वाब को पूरा करना है.

ट्रस्ट के फाउंडर मोहम्मद इरशाद आलम ने कहा..

प्रोग्राम के आखिरी हिस्से में हमारी सदा ट्रस्ट के फाउंडर मोहम्मद इरशाद आलम ने मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुए उन्ने हमारी सदा के सेंटर के होने वाली ऐक्टिविटीज़ के बारे में तफ़सील से बताते हुए कहा कि यह सेंटर उन तमाम बच्चों के लिए हमेशा ओपन है, जो मेहनत से पढाई करने के लिए तैयार हैं. यहां बच्चों को पढ़ाई के साथ मीडिया एडवोकेसी भी की जाती है.

बता दें कि इफ्तार में पार्टी में हमारी सदा ट्रस्ट के ट्रस्टी सईद अहमद, टीचर ज़ोया, शबाना और वालंटियर्स शादाब, ख़ुशबू, पिंकी, दिव्या और श्वेता मौजूद रहीं.

spot_img
1,715FansLike
6,521FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe