Indian Muslim Intellectuals Forum ने ओखला विधायक अमानतुल्लाह को किया सपोर्ट, क्या लड़ाई होगी आसान?

Okhla Assembly Constituency: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख बिल्कुल ही नजदीक आ गई है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपना आखिरी दमखम दिखाने में लगी हुई है. वहीं इसके साथ ही दिल्ली की प्रमुख हॉट सीटों में आने वाली ओखला सीट में मुकाबला बड़ा ही रोचक नजर आ रहा है. यहां से आम आदमी पार्टी, AIMIM, कांग्रेस के साथ- साथ बीजेपी भी जीत का दावा कर रही है. इसी बीच Indian Muslim Intellectuals Forum ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को अपना सपोर्ट दिया है.

अमानतुल्लाह खान को मिला समर्थन

Indian Muslim Intellectuals Forum ने रविवार, 2 फरवरी की शाम हुई बैठक में यह अहम फैसला लिया. इन्होंने खुलकर अमानतुल्लाह खान को अपना समर्थन दिया है. Indian Muslim Intellectuals Forum में नामी वकील, पत्रकार, प्रोफेसर और अन्य प्रोफेशन के लोग जुड़े हुए हैं.

ओखला विधानसभा सीट का मुकाबला काफी दिलचस्प

बता दें कि ओखला विधानसभा सीट का मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. चुनावी दौर के शुरुआती समय में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का रास्ता काफी आसान दिख रहा था. परंतु कांग्रेस से अरीबा खान और AIMIM से शिफाउर रहमान को टिकट मिलने के बाद यहां लड़ाई दिलचस्प हो गई है. अरीबा खान भी चुनावी मैदान में वोट साधने में लगी हुई है तो शिफाउर रहमान को भी ओखला वासियों का भरपूर समर्थन दिखता नजर आ रहा है.

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर दो दिन बाद यानी कि बुधवार, 5 फरवरी को चुनाव होंगे. वहीं वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी और उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली की जनती किसे अपना नेता चुनेगी.

spot_img
1,708FansLike
6,693FollowersFollow
118FollowersFollow
15,200SubscribersSubscribe