Mahakumbh Mela Stampede: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेले में बुधवार, 29 जनवरी की तड़के सुबह लगभग 2 बजे भगदड़ मच गई. जहां इस बड़े हादसे में 14 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.महाकुंभ में हुए इस हादसे के बाद वीआईपी कल्चर को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.विपक्ष के कई नेताओं ने भी इसके लिए इसी वीआईपी कल्चर को ही इस हादसे का कारण बताया.
‘VIP कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए’
लोकसभा विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद है. इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना ज़िम्मेदार है. अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं. आज जैसी दुखद घटना आगे न हो इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए. VIP कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए और सरकार को आम श्रद्धालुओं के जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए.
कांग्रेस अध्यक्ष ने आधी अधूरी व्यवस्था बताया
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आधी अधूरी व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट, प्रबंधन से ज़्यादा स्व प्रचार पर ध्यान देना और बदइंतज़ामी इसके के लिए ज़िम्मेदार है. हज़ारों करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद ऐसी व्यवस्था होना निंदनीय है. श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन, प्राथमिक चिकित्सा व मूवमेंट आदि की व्यवस्था में विस्तार करना चाहिए और वीआईपी मूवमेंट पर लगाम लगानी चाहिए. यही हमारे साधु संत भी चाहते हैं.
‘BJP सरकार ने धार्मिक आयोजनों को राजनीतिक बना दिया’
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि BJP सरकार ने धार्मिक आयोजनों को राजनीतिक बना दिया है. वहां VIP और अरबपतियों की चाटुकारिता की जाती है, यह आम श्रद्धालुओं के साथ अन्याय है. वहां जो स्थिति बनी, उसके लिए योगी आदित्यनाथ और प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार हैं, उन्हें इसके लिए इस्तीफा दे देना चाहिए.
‘सरकार आज की घटना से सबक ले’
वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, श्रद्धालुओं से हमारी अपील है कि वो इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें. सरकार आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करे.