Bihar: ‘आतंकवादी, मुल्ला हो तुम’ मस्जिद के इमाम को पुलिस कस्टडी में बेरहमी से पीटा..तेजस्वी ने पीड़ित से की मुलाकात

Bihar News: बिहार के मधुबनी में मस्जिद के इमाम को पुलिस द्वारा बुरी तरह से मारपीट करने का मामले सामने आया है. आरोप है कि मधुबनी जिला अंतर्गत बेनीपट्टी थाना में डीएसपी और पुलिस ने मदरसा शिक्षक व मस्जिद के इमाम मोहम्मद फिरोज को कस्टडी में बुरी तरीके से पीटा जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए.

पुलिस की मार से बेहोश हुए फिरोज

मोहम्मद फिरोज ने आरोप लगाया कि वह किसी काम से जा रहे थे, तभी मोहम्मदपुर के इलाके में बाइक चेंकिंग चल रही थी, कोहरे के कारण साफ नहीं दिखाई नहीं देने के कारण वह गलती से थोड़ा आगे निकल गए हालांकि वह आगे जाकर रुक गए. इसके बाद पुलिस उनके पास पहुंची और पहले उनके बाइक पर डंडे चलाने लगी. मना करने पर उनके साथ पुलिस मारपीट करने लगी, जिससे वह बेहोश हो गए. जब उन्हें होश आया तो वह पुलिस की गाड़ी में थे.

मोहम्मद फिरोज ने जब पुलिस से कहा कि मुझे घर बात करवा दीजिए तब उन्होंने मां की गंदी- गंदी गालियां देते हुए कहा कि तुम्हारी इतनी पिटाई करेंगे कि नानी याद आ जाएगी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें थाने में लाकर हवालात में बंद कर दिया.

“डीएसपी और हवलदार ने बुरी तरीके पीटा”

फिरोज ने बताया कि इसके 15- 20 मिनट के बाद डीएसपी साहब आए और बुरी तरीके से पीटा. इसके बाद हवलदार को बुलाकर कहा कि इसे जितना मारना है मारो. इसके बाद हवलदार ने बहुत मारा.

‘आतंकवादी हो तुम्हारी सब आतंकवादी छुड़ा देंगे’

साथ ही गालियां देते हुए कहा कि मस्जिद में रहते हो अल्लाह ही तु्म्हें बचाएंगे. आगे कहा कि तुम्हारे घर वालों के सामने भी मारेंगे. मौलवी आतंकवादी हो तुम्हारी सब आतंकवादी छुड़ा देंगे. तुम मुल्ला हो, तुम्हारी मुल्ला गिरी निकाल देंगे.

दाढ़ी पकड़ कर मनमर्जी से मारा

फिरोज ने कहा कि हम नहीं मारने की गुजारिश करते रहे फिर भी वे लोग नहीं सुने. पानी तक नहीं दी, कहा इस कमीने को पानी नहीं मिलनी चाहिए. फिरोज ने आगे कहा कि एक हवलदार ने दाढ़ी पकड़ कर गाल पर बहुत थप्पड़ लगाए और मनमर्जी से लाठी, डंडो और मुक्के से जहां मन हुआ मारा. फिरोज ने बताया कि पुलिस ने उन्हें इतना मारा कि वह दर्द से बैचेन है.

तेजस्वी यादव पहुंचे इमाम के घर

इस दर्दनाक घटना के सामने आने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बेनीपट्टी, मधुबनी में स्थित फिरोज के घर जाकर उनसे मुलाकात की. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अचेत मुख्यमंत्री के कारण प्रदेश में प्रशासनिक अराजकता फ़ैल चुकी है.मधुबनी के कटैया, बेनीपट्टी में पुलिस उपाधीक्षक ने मो० फिरोज की अकारण बर्बरता व बेरहमी से पिटाई की. नीतीश सरकार के क्रूरतापूर्ण अमानवीय व्यवहार, अत्याचार, अन्याय और शोषण के विरुद्ध पीड़ित फिरोज से मिलने बेनीपट्टी, मधुबनी पहुँचा.

‘मुसलमानों को बुरी नज़र से देखा तो सही नज़र करना हमें आता है’

उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार ख़ुद गृहमंत्री है इसलिए पुलिस में भ्रष्टाचार चरम पर है. मधुबनी में पुलिस ने तांडव मचा रखा है. जब मर्जी किसी को भी पुलिस मार देती है.
तेजस्वी ने मीडिया से बात करते कहा, अगर किसी ने मुसलमानों की तरफ़ बुरी नज़र से देखा तो फिर उन बुरी नज़र वालों की सही नज़र करना हमें हर तरीक़े से आता है. आगे कहा कि हमारी सरकार आयें ना आए हमें कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता लेकिन समाज में अन्याय,अत्याचार और भेदभाव हम हरगिज़ सहन नहीं करेंगे और ना होने देंगे.

spot_img
1,708FansLike
6,695FollowersFollow
118FollowersFollow
15,200SubscribersSubscribe