Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में जमीन घोटाले का एक बड़ा मामला सामने आया है. बोरानाडा थाना पुलिस ने बुझावड़ गांव में कथित तौर पर 140 बीघा जमीन घोटाले के मामले में शनिवार, 22 फरवरी को मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक गौरी, रिटायर्ड आरएएस अधिकारी और यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अनवर अली और निसार अहमद खिलजी को गिरफ्तार किया है.
इन लोगों पर राज्य सरकार द्वारा मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी को मुफ्त में आवंटित 140 बीघा जमीन को फर्जी तरीके से और फर्जी दस्तावेजों के जरिए मौलाना आजाद विश्वविद्यालय को ट्रांसफर करने का आरोप है.
किसने दर्ज कराई एफआईआर?
एडिशनल डिप्टी कमीश्नर (वेस्ट) निशांत भारद्वाज ने बताया कि 9 अप्रैल को कमला नेहरू नगर निवासी अब्दुल नाजिम बेलीम ने बोरानाडा थाने में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद मेड़ती गेट निवासी मोहम्मद अतीक गौरी, चौहाबो में नंदनवन योजना निवासी रिटायर्ड आरएएस अनवर अली और निसार अहमद खिलजी को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि मोहम्मद अतीक गौरी मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी के पूर्व उपाध्यक्ष और वर्तमान में मौलाना अबुल कलाम विश्वविद्यालय के अध्यक्ष हैं. वहीं रिटायर्ड आरएएस अनवर अली सोसायटी के रजिस्ट्रार हैं और निसार अहमद खिलजी सोसायटी के पूर्व महासचिव हैं. इस मामले में थाना अधिकारी ने एफआर लगा दी थी. जांच दोबारा एसीपी बोरानाडा को सौंपी गई तो उनकी जांच में आरोप सही पाए गए.