Hamaari Sada Trust 6-Day Summer Camp: ‘हमारी सदा ट्रस्ट’ द्वारा आयोजत छह दिवसीय मल्टीमीडिया/ क्रिएटिव फन एक्टिविटीज समर कैंप का पांचवा दिन कामयाब रहा. पांचवे दिन सुबह के 11 बजे से एक बजे तक क्रिएटिव समर कैंप का सेशन चला,वहीं दोपहर के 2:30 बजे से लेकर 4:30 बजे तक ‘मल्टीमीडिया समर कैंप’ का सेशन चला. ‘मल्टीमीडिया समर कैंप’ के सेशन में न्यूज 18 के मशहूर पत्रकार, वीडियो एडिटर परवेज शाहीन पहुंचे. जहां ‘हमारी सदा ट्रस्ट’ के फाउंडर मोहम्म्द इरशाद आलम ने उन्हें सम्मानित किया.
बच्चों ने निबंध लेखन और ड्राइंड सीखी
सुबह के 11 बजे से एक बजे तक के क्रिएटिव समर कैंप सेशन में बतौर स्पीकर SIO दिल्ली ZAC के सेक्रेटरी मोहम्मद अल्फाज और SIO दिल्ली के सेक्रेटरी साद इनाम पहुंचे. जहां दोनों ने बच्चों से “हमारी धरती”, “एक अच्छा इंसान कौन होता है” विषयों पर निबंध लेखन और ड्राइंग आदि की एक्टिविटीज कराई.
फोन से कराई कई एक्टिविटीज
इसके बाद बच्चों के ग्रुप बनाकर उन्हें मोबाइल फोन दिया गया और देखा गया कि वह उस फोन में क्या देखते हैं. जहां कई ग्रुप के बच्चों ने यूट्यूब पर टेक, एजुकेशन के वीडियो देखे तो कुछ बच्चों ने गेम खेला. तो कई बच्चों ने ग्रुप सेल्फी ली.
वीडियो एडिटिंग के बारे मे स्टूडेंट्स ने सीखा
इसके बाद दूसरे सेशन ‘मल्टीमीडिया समर कैंप’ में बतौर स्पीकर परवेज शाहीन पहुंचे. जहां उन्होंने स्टूडेंट्स को वीडियो एडिटिंग के पूरे प्रोसेस के बारे में बताया.
बच्चों ने प्रैक्टिकली माध्यम से सीखी वीडियो एडिटिंग
परवेज शाहीन ने स्टूडेंट्स को वीडियो के सीक्वेंस, रफ कट, फाइन कट से लेकर फाइनल कट तक के बारे में बताया. यह सभी चीजें उन्होंने प्रैक्टिकली माध्यम से कर के भी दिखाई. शाहीन ने इस दौरान बच्चों से वीडियो शूट करवा कर एडिंटिंग भी करवाई.
‘हमारी सदा ट्रस्ट’ ने लॉन्च किया है छह दिवसीय मल्टीमीडिया/ क्रिएटिव फन एक्टिविटीज समर कैंप
बता दें कि दिल्ली के मदनपुर खादर जेजे कॉलोनी में स्थित ‘हमारी सदा ट्रस्ट’ के Rising Skill Development Centre (RSDC) में कक्षा एक से लेकर नौवीं तक और 10वीं से ग्रेजुएशन तक स्टूडेंट्स के लिए छह दिवसीय क्रिएटिव और मल्टीमीडिया समर कैंप लॉन्च किया है. इस कैंप में कक्षा एक से लेकर नौवीं तक के बच्चों को आर्ट, क्राफ्ट से लेकर स्टोरी टेलिंग और 10वीं से ग्रेजुएशन तक के बच्चों को एंकरिंग, रिपोर्टिंग से लेकर फोटोग्राफी और सिनेमेटोग्राफी तक सिखाया जा रहा है.