Demand Burqa Ban In Maharashtra Board Exams: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे लगातार मुस्लिम विरोधी बयान देकर चर्चाओं में बने रहते हैं. अब एक बार फिर नितेश राणे ने एक बयान दिया है जिसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. नितेश राणे ने महाराष्ट्र में होने वाले वाले 10वीं और 12वीं परीक्षा में लड़कियों के बुर्का पहनने में पाबंदी लगाने की मांग की है.
‘बुर्का से सुरक्षा और नकल संबंधी समस्याएं हो सकती हैं’
नितेश राणे ने महाराष्ट्र के स्कूली शिक्षा मंत्री दादा भूसे को पत्र लिखते हुए बुर्का पर बैन लगाने की मांग की है. राणे ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर बुर्का पहनने से सुरक्षा और नकल संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.
नितेश राणे के बयान का प्यारे खान ने दिया कड़ा जवाब
नितेश राणे के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र माइनॉरिटी कमीशन के अध्यक्ष प्यारे खान ने कहा कि इस तरह के बयानों से सरकार की छवि खराब होती है. उन्होंने राणे से कहा कि इस प्रकार के गैर-जिम्मेदाराना बयानों से बचना चाहिए. प्यारे खान ने कहा शिक्षा विभाग में कोई भी नियम नहीं है कि आप यह पहन कर आइए या वो पहन कर आइए.
प्यारे खान ने आगे कहा कि यदि किसी की वेशभूषा से तकलीफ है, सिख समुदाय भी पगड़ी बांधता है, यदि लग रहा है कि बुर्के से चीटिंग हो सकती है तो सरकार की तरफ से वहां पर स्कैनर लगाए जा सकते हैं, जिस तरीके की व्यवस्था एयरपोर्ट पर है. उन्होंने कहा कि कोई भी किसी भी तरीके का कपड़ा पहन सकता है, इसमें जबरदस्ती नहीं है.
शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने राणे के बयान पर कहा
वहीं नितेश राणे के इस बयान पर शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने कहा कि मतदान के लिए बुर्का की अनुमति है, तो मुझे नहीं लगता कि परीक्षाओं के दौरान इसे लेकर कोई समस्या होनी चाहिए. मुझे नहीं लगता कि छात्रों और उनकी पढ़ाई के लिए हमें इस तरह का बयान जारी करना चाहिए.