Homeदेशबिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, बीजेपी...

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, बीजेपी के सात विधायक बनें मंत्री

सात नए मंत्री बनने के बाद अब मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के कैबिनेट में कुल 37 मंत्री हो गए है.सभी विधायकों को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राजभवन में पद की शपथ दिलाई.

Bihar Cabinet Expansion: बिहार में विधानसभा चुनाव के लगभग छह महीने पहले बिहार मंत्रीमंडल का विस्तार हो गया है. आज यानी कि बुधवार, 26 फरवरी को बिहार के राजभवन में 7 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. सात नए मंत्री बनने के बाद अब मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के कैबिनेट में कुल 37 मंत्री हो गए है. सभी विधायकों को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राजभवन में पद की शपथ दिलाई.

मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी विधायक बीजेपी से

मंत्री पद की शपथ लेने वाले सातों विधायक बीजेपी के हैं. विहार में बिधानसभा चुनाव से पहले कैबिनेट का विस्तार राजनीतिक नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है. बीजेपी ने मिथिलांचल इलाके से दो विधायकों को मंत्री बनाकर इस क्षेत्र के 50 सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति बनाने की कोशिश की है.बता दें कि विधायकों ने मैथिली भाषा समेत अन्य भाषाओं में शपथ ली.

इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

बीजेपी कोटे से मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों में बिहारशरीफ के विधायक सुनील कुमार, दरभंगा के संजय सरावगी, सिकटी, अररिया के विधायक विजय कुमार मंडल, साहेबगंज के राजू सिंह, रीगा के मोती लाल प्रसाद, जाले के जीवेश मिश्रा और छपरा, अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटू शामिल है.

बीजेपी ने वोट साधने की रणनीति से लिया फैसला
आपको बता दें नए मंत्री बनने वाले सभी विधायकों का अपने- अपने क्षेत्र में काफी प्रभाव है. इस कारण ऐसा माना जा रहा है कि मंत्री मंडल के विस्तार से आगामी विधानसभी चुनाव में सीधे तौर पर बीजेपी को फायदा पहुंचने वाला है. ऐसे में माना जा सकता है कि इसी रणनीति के साथ बीजेपी ने कैबिनेट विस्तार का फैसला किया है.

नीतीश कुमार और राज्यपाल ने सभी नए मंत्रियों को दी बधाई
बता दें कि इन सात नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सीएम नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव भी मौजूद रहे. सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सभी नए मंत्रियों को बधाई भी दी.

spot_img
1,710FansLike
6,615FollowersFollow
118FollowersFollow
15,400SubscribersSubscribe