ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि उन्हें अचानक माइनर हार्ट अटैक आया है. जिसके बाद परिवार वालों ने उन्हें फौरन अस्पताल में दाखिल कराया है. अस्पताल जाने के बाद पता चला कि उनकी हालत खतरे से बाहर है और अब डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखभाल में लगी हुई है.

जानकारी के मुताबिक अमानतुल्लाह खान का इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा है. यहां उन्हें कार्डियक आईसीयू में डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्होंने दक्षिणी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की जांच कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक वह खतरे से बाहर हैं.

बता दें कि अमानतुल्लाह खान ओखला से लगातार तीसरी बार जीतकर आए हैं. उन्होंने इस बार के विधानसभा चुनाव में 71,827 वोट से जीत दर्ज की थी जो कि सबसे अधिक था. वह मौजूदा समय में दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन भी हैं.

spot_img
1,708FansLike
6,694FollowersFollow
118FollowersFollow
15,200SubscribersSubscribe