Rahul Gandhi In OKhla: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार, 28 जनवरी को दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ओखला में यहां की कांग्रेस उम्मीदवार अरीबा खान के लिए चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां राहुल गांधी ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर निशाना साधा.
‘BJP और RSS दोनों संविधान को खत्म करना चाहते हैं’
राहुल गांधी ने कहा बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान देश के सभी नागरिकों की रक्षा करता है,लेकिन आज बीजेपी और आरएसएस दोनों इस संविधान को खत्म करना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि अरबपतियों का हिंदुस्तान हो और गरीबों के लिए कुछ ना बचे.वो चाहते हैं कि एक धर्म दूसरे धर्म से और एक जाति दूसरे जाति से लड़े.
‘कांग्रेस संविधान को बचाने और रक्षा करने में लगी है’
राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी, जिसने आजादी और संविधान की लड़ाई लड़ी वो इस संविधान को बचाने और रक्षा करने में लगी है. बीजेपी जितनी भी नफरत की दुकान खोलें हम मोहब्बत की दुकान खोलेंगे.
‘केजरीवाल मोदी जी से डरते हैं’
राहुल गांधी ने इसके बाद अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि बाकी पार्टी वाले मोदी जी से डरते हैं या नहीं पर केजरीवाल जरुर कांप जाते हैं. केजरीवाल ने साफ राजनीति करूंगा बोलकर दिल्ली में सबसे बड़ा शराब घोटाला किया. अरविंद केजरीवाल जी शीशमहल में रहते हैं. लेकिन जब ग़रीबों को उनकी ज़रूरत पड़ी तब वह कहीं नहीं दिखे. जब दिल्ली में हिंसा हुई और अल्पसंख्यकों को उनकी ज़रूरत थी तब वह उनके साथ खड़े नहीं हुए.