Homeदेशरामपुर में लाउडस्पीकर से इफ्तार का ऐलान करने पर बवाल, इमाम सहित...

रामपुर में लाउडस्पीकर से इफ्तार का ऐलान करने पर बवाल, इमाम सहित 9 लोग हुए गिरफ्तार

इफ्तारी के लिए लाउड स्पीकर से ऐलान किया गया. जहां दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया और एक नई परंपरा बताकर पुलिस से इसकी शिकायत कर दी.

Rampur: उत्तर प्रदेश में मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर के विरोध का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बीते दिनों उत्तर प्रदेश में प्रशासन ने कई मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवा दिए थे. इसी बीच अब उत्तर प्रदेश के रामपुर में मस्जिद में लाउडस्पीकर से रोजे का ऐलान करने पर बवाल हो गया. जहां दूसरे समुदाय के लोगों ने इस का विरोध जताया. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?

क्या है पूरा मामला?

घटना थाना टांडा क्षेत्र के सैदनगर चौकी के मानकपुर बजरिया गांव की है. जहां लगभग 15 से 20 साल पुरानी एक छोटी सी मस्जिद है. यहां गांव के लगभग 20 परिवार इस मस्जिद में नमाज पढ़ते हैं. दरअसल विवाद तब शुरु हुआ जब रविवार को इफ्तारी के लिए लाउड स्पीकर से ऐलान किया गया. जहां दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया और एक नई परंपरा बताकर पुलिस से इसकी शिकायत कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश की. लेकिन दूसरा पक्ष लाउडस्पीकर से इफ्तार के लिए ऐलान की नई परंपरा से नाराज था.

इमाम सहित 9 लोगों को हुई गिरफ्तारी, लाउडस्पीकर भी उतरवाया

दूसरे समुदाय की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में मस्जिद के इमाम सहित 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने मस्जिद से लाउडस्पीकर भी उतरवा दिया है.

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया थाना टांडा के ग्राम मानपुर बजरिया से दो पक्षों में लाउड स्पीकर बजाने को लेकर विवाद की सूचना प्राप्त हुई थी. इसमें तुरंत कार्रवाई की गई और 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

लोगों ने उठाया सवाल

मुस्लिम मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय समुदाय के एक सदस्य ने नाम न बताने की शर्त पर सवाल उठाया कि इफ्तार के ऐलान को “नई परंपरा” के रूप में क्यों माना जा रहा है, जबकि अजान जैसी अन्य धार्मिक कार्य नियमित रूप से लाउडस्पीकर के माध्यम से की जाती हैं.

spot_img
1,710FansLike
6,615FollowersFollow
118FollowersFollow
15,400SubscribersSubscribe