Homeदेशसोनिया गांधी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर किए टिपप्णी 'बेचारी महिला' पर...

सोनिया गांधी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर किए टिपप्णी ‘बेचारी महिला’ पर बवाल, बीजेपी ने कहा माफी मांगे

Sonia Gandhi On President Droupadi Murmu: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने शुक्रवार, 31 जनवरी को संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर एक टिप्पणी की. जिसके बाद बवाल मच गया. सोनिया गांधी द्वारा की गई टिप्पणी के बाद यह मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है.

‘राष्ट्रपति अंत तक बहुत थक गई थीं..बेचारी’

संसद परिसर में पत्रकारों बात करते हुए सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति मुर्मू को बेचारी महिला (Poor Lady ) कह डाला. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति अंत तक बहुत थक गई थीं, वह मुश्किल से बोल पा रही थीं..बेचारी. सोनिया गांधी के इस टिप्पणी को बीजेपी ने अपमानजनक करार दिया है. इसके बाद बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने इसकी निंदा करते हुए माफी की मांग की है.

‘राष्ट्रपति और भारत के आदिवासी समुदायों से बिना शर्त माफी मांगे’

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि मैं और हर बीजेपी कार्यकर्ता सोनिया गांधी द्वारा माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर किए टिपप्णी “बेचारी” की कड़ी निंदा करते हैं. ऐसे शब्दों का जानबूझकर इस्तेमाल कांग्रेस पार्टी की अभिजात्यवादी, गरीब-विरोधी और आदिवासी-विरोधी प्रकृति नजर आती है. मैं मांग करता हूं कि कांग्रेस पार्टी माननीय राष्ट्रपति और भारत के आदिवासी समुदायों से बिना शर्त माफी मांगे.

‘कांग्रेस से और क्या उम्मीद की जा सकती है’

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राष्ट्रपति का ऐसा अपमान कभी नहीं हुआ था. कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और उनके बेटे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के खिलाफ जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया, मैं उसकी कल्पना भी नहीं कर सकता, उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है?

‘वह कभी भी ‘बेचारी’ और ‘थकी’ हुई नहीं हो सकतीं’

वहीं बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मूर्मू जी के अभिभाषण पर सोनिया गांधी जी का वक्तव्य अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है. विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की महामहिम राष्ट्रपति जो कि आदिवासी समाज से आती हैं वह कभी भी ‘बेचारी’ और ‘थकी’ हुई नहीं हो सकतीं हैं. महामहिम द्रौपदी मूर्मू जी सशक्त और सबल हैं. वो भारत की गौरव हैं.

spot_img
1,710FansLike
6,611FollowersFollow
118FollowersFollow
15,400SubscribersSubscribe