Homeदेशसपा विधायक अबू आजमी द्वारा औरंगजेब की तारीफ करने पर मचा बवाल,...

सपा विधायक अबू आजमी द्वारा औरंगजेब की तारीफ करने पर मचा बवाल, देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग

बढ़ते विवाद के बीच समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने इस मामले पर अपनी सफाई पेश की है. आजमी ने कहा कि मेरे बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया.

Abu Azmi Statemen: समाजवादी पार्टी के महराष्ट्र के विधायक अबू आजमी के एक बयान ने राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है. आजमी के बयान पर शिवसेना सांसद म्हास्के ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अबू आजमी जैसे लोगों को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है.

बता दें कि समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने सोमवार, 3 मार्च को औरंगजेब की तारीफ करते हुए कहा था कि वह एक अच्छे बादशाह के साथ- साथ एक अच्छे प्रशासक थे.

अबू आजमी के बयान के बाद इनके खिलाफ महाराष्ट्र के कई पुलिस स्टेशनों में एफआईआर दर्ज किया गया है. और आजमी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है.

देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग

वहीं मीडिया रिपोर्टों की मानें तो शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने औरंगजेब की तारीफ करने पर अबू आजमी के खिलाफ वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है.
इसके साथ ही शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के उप- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अबू आजमी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की है.

इन धाराओं पर अबू आजमी के खिलाफ मामला दर्ज

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर को मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में अबू आजमी पर न्याय संहिता की धारा 299, 302, 356 (1) और 356 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

वहीं इससे पहले शिवसेना MP नरेश म्हस्के की शिकायत के बाद वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में आबू आजमी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 299, 302, 356 (1) और 356 (2) के तहत मामला दर्ज किया था.

बयान पर अबू आजमी ने दी सफाई

हालांकि बढ़ते विवाद के बीच अबू आजमी ने इस मामले पर अपनी सफाई पेश की है. आजमी ने कहा कि मेरे बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया.
समाजवादी पार्टी के विधायक आजमी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है. औरंगज़ेब रहमतुल्लाह अलेह के बारे में मैंने वही कहा है जो इतिहासकरों और लेखकों ने कहा है. मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या अन्य किसी भी महापुरषों के बारे में कोई अपमानजनक टिपण्णी नहीं की है. लेकिन फिर भी मेरी इस बात से कोई आहत हुआ है तो मैं अपने शब्द, अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं.

अबू आजमी ने आगे कहा कि इस बात को राजनितिक मुद्दा बनाया जा रहा है, और इसकी वजह से महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र को बंद करना मैं समझता हूं कि यह महाराष्ट्र की जनता का नुकसान करना है.

spot_img
1,710FansLike
6,615FollowersFollow
118FollowersFollow
15,400SubscribersSubscribe