HomeदेशBhopal: नमाज पढ़कर लौटे अदनान की शुभम, राज और लक्की ने चाकू...

Bhopal: नमाज पढ़कर लौटे अदनान की शुभम, राज और लक्की ने चाकू से गोदकर की हत्या..पिता के सामने ही किया वार

अदनान की हत्या उनके पिता के सामने ही मोहल्ले के ही शुभम, राज और लक्की ने चाकू से गोद कर बेरहमी से कर दी. इस घटना के बाद काफी तनाव की स्थित बन गई है.

Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने दिल दहला दिया है. दरअसल, भोपाल में मस्जिद से नमाज पढ़ कर बाहर निकले अदनान नामक मुस्लिम युवक की हत्या कर दी गई. अदनान की हत्या उनके पिता के सामने ही मोहल्ले के ही शुभम, राज और लक्की ने चाकू से गोद कर बेरहमी से कर दी. इस घटना के बाद काफी तनाव की स्थित बन गई है.

अदनान की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या

बता दें कि घटना भोपाल के गांधी नगर थाना क्षेत्र के बीडीए क्वार्टर की है. जहां सोमवार, 3 मार्च की रात को अदनान मस्जिद से नमाज पढ़ कर वापस लौटा था. तभी लगभग 10 बजे के आसपास मोहल्ले के ही रहने वाले शुभम, राज और लक्की ने उसे किसी बहाने बुलाया. तभी अदनान के पिता ने उनसे वहीं पर बात करने के लिए कहा. हालांकि आरोपी किसी बहाने अदनान को अपने साथ ले गए. घर से बस कुछ दूर जाते ही उन्होंने अदनान पर चाकू से वार किया और निर्मम तरीके से हत्या कर दी. अदनान की हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गए.

‘घटना का कारण स्पष्ट नहीं’

घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल अभी स्पष्ट नहीं है कि किन कारणों के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग टीम लगाई गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

परिजनों ने क्या कहा?

परिजनों ने बताया कि अदनान पास की मस्जिद से नमाज पढ़कर घर पहुंचा था. तभी घर के पास रहने वाले शुभम, राज और लक्की ने उसे घर से बाहर बुलाया उसके साथ मारपीट की और उसके पेट में चाकू मार दिया.जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ईलाज के लिए अदनान को अस्पताल ले ही जा रहे थे कि उसकी रास्तो में ही मौत हो गई.

परिजनों ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने हमें भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग- अलग टीमें बनाई है.

spot_img
1,710FansLike
6,615FollowersFollow
118FollowersFollow
15,400SubscribersSubscribe