Priyanka Gandhi On President: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर किए गए टिप्पणी के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. बीजेपी ने इसे माननीय राष्ट्रपति का अपमान बताया और मांफी की मांग की. इस मामले पर अब प्रियंका गांधी ने सफाई दी है.
‘बयान को तोड़- मरोड़ कर पेश किया गया, अपमान का इरादा नहीं’
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सोनिया गांधी की टिप्पणी पर कहा कि मेरी मां 70-80 साल की महिला हैं, उन्होंने बस इतना कहा है कि राष्ट्रपति ने इतना लंबा भाषण पढ़ा और वह थक गई होंगी, बेचारी..
#WATCH | Delhi: On Sonia Gandhi’s remarks on President Murmu and her speech, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, “My mother is a 78-year-old lady, she has simply said that ‘the President read such a long speech and she must have been tired, poor thing’…she fully respects… pic.twitter.com/xNQTydHUAX
— ANI (@ANI) January 31, 2025
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि मेरी मां भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पूरा सम्मान करतीं हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह की बातों को मीडिया द्वारा तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाता है. वे दोनों सम्मानित लोग हैं और हमसे उम्र में बड़े हैं…उनका कोई अपमान करने का इरादा नहीं है.
‘कांग्रेस पार्टी ने हमेशा महामहिम राष्टपति के पद की मर्यादा का आदर किया है’
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि महामहिम राष्ट्रपति जी का अपमान तो मोदी सरकार ने उसी दिन कर दिया था जब नई संसद के उद्घाटन समारोह में उन्हें नहीं बुलाया था. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस व हमारे नेता कभी भी महामहिम राष्ट्रपति या किसी भी नागरिक का अपमान नहीं कर सकते हैं. ये हमारी संस्कृति नहीं है. लोकतंत्र के मंदिर और राम मंदिर – दोनों से हमारी मौजूदा राष्ट्रपति और पिछले राष्ट्रपति जी को भाजपा ने ही जान बूझकर दूर रखा था.
महामहिम राष्ट्रपति जी का अपमान तो मोदी सरकार ने उसी दिन कर दिया था जब नई संसद के उद्घाटन समारोह में उन्हें नहीं बुलाया था।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस व हमारे नेता कभी भी महामहिम राष्ट्रपति या किसी भी नागरिक का अपमान नहीं कर सकते हैं। ये हमारी संस्कृति नहीं है।
लोकतंत्र के…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 31, 2025
‘अर्थव्यवस्था की दुर्दशा को छिपाने का तरीका’
आज EconomicSurvey ने मोदी सरकार को “सच्चाई का आईना” दिखाया है, अर्थव्यवस्था की दुर्दशा को छिपाने के लिए, भाजपा नेता और मीडिया का एक अंश, श्रीमती सोनिया गाँधी जी के वाक्यांश को तोड़-मरोड़ रहें हैं. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा महामहिम राष्टपति के पद की मर्यादा का आदर किया है।