जहांगीरपुरी जाएगा सपा का जांच दल

लखनऊ: दिल्ली के जहांगीरपुरी में अतिक्रमण रोधी अभियान के विरोध के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) का एक जांच दल दिल्ली जाएगा.

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिल्ली में जहांगीरपुरी बस्ती उजाडे़ जाने की घटना की जांच के लिए पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर सपा का जांच दल शुक्रवार को नयी दिल्ली जाएगा.

उन्होंने बताया कि संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क की अगुवाई वाले इस दल में मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन, राज्यसभा सदस्य विशंभर प्रसाद निषाद, पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा तथा जावेद अली खान शामिल होंगे.

 

चौधरी ने आरोप लगाया कि पिछली 20 अप्रैल को भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम द्वारा बुल्डोजर चलाकर जहांगीरपुरी बस्ती को उजाड़ दिया गया है. सपा का यह दल इस मामले की जांच करेगा.

(इनपुट पीटीआई-भाषा)

spot_img
1,708FansLike
6,695FollowersFollow
118FollowersFollow
15,200SubscribersSubscribe