Uttar Pradesh: बागपत में जैन समाज के महोत्सव के दौरान मंच टूटने से बड़ा हादसा, 7 की मौत, 70 से ज्यादा घायल

Baghpat Incident News: उत्तर प्रदेश के बागपत में मंगलवार, 28 जनवरी को जैन समुदाय के भगवान आदिनाथ के निर्वाण महोत्सव के दौरान लकड़ी का बना स्टेज टूटने से एक बड़ा हादसा हो गया. जिससे कई श्रद्धालु नीचे दब गए. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए हैं. घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा..

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद बागपत में दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.

रिपोर्टों की मानें तो इस घटना में मौतों की संख्या बढ़ सकती है. क्योंकि कई ऐसे श्रद्धालु हैं जो, गंभीर रुप से घायल हो गए है.

बागपत के एसपी और डीएम मौके पर पहुंचे

वहीं बागपत की डीएम अस्मिता लाल ने कहा कि घटना में लगभग 40 लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी. सभी को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. 20 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है. 5 लोगों की मृत्यु हुई है.

बागपत के एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने घटना के तुरंत बाद मीडिया को बताया कि अभी तक की सूचना के अनुसार घटना में 20-25 लोग घायल हुए थे. 2-3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार देकर घर पहुंचाया गया.

समाजवादी पार्टी ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की

बागपत में निर्वाण महोत्सव में हुए हादसे में 6 लोगों की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए सरकार से पीड़ितों के लिए मुआवजाे की मांग की. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

spot_img
1,708FansLike
6,600FollowersFollow
118FollowersFollow
15,200SubscribersSubscribe