Tahir Hussain Addressed First Election Rally: सुप्रीम कोर्ट से कस्टडी पैरोल मिलने के बाद दिल्ली की मुस्तफाद सीट से AIMIM के उम्मीदवार ताहीर हुसैन ने आज यानी कि बुधवार, 29 जनवरी को पहली बार अपने लिए चुनावी जनसभा को संबोधित किया. दिल्ली दंगों के आरोपी ताहीर हुसैन को मंगलवार, 28 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिए छह दिन की कस्टडी पैरोल दी है.
ताहिर हुसैन बुधवार सुबह छह बजे तिहाड़ जेल से पैरोल पर बाहर आने के बाद मुस्तफाबाद के 25-फुटा रोड पर मौजूद अपने चुनाव कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने अपने सपोर्टर, AIMIM कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों से मुलाकात की. सुप्रीम कोर्ट के शर्तों के अनुसार, इस दौरान ताहिर के साथ पुलिसकर्मी भी तैनात थे.
‘कहूं क्या रातों की तकलीफें, क्या हम पर गुजरीं’
ताहिर हुसैन ने इस विधानसभा चुनाव की अपनी पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “कहूं क्या रातों की तकलीफें, क्या हम पर गुजरीं, बयां करूं क्या शब्दों में, खामोशी के इस मंजर में कुछ शब्द चुनिंदा रखते हैं. तुमसे मिलने की खातिर हम खुद को जिंदा रखते हैं.” उन्होंने आगे कहा कि “मैं ही जानता हूं कि कैसे 5 साल उन ऊंची दीवारों में सलाखों के पीछे गुजारे हैं.”
‘बस मेरे आंसुओं की लाज रख लेना’
ताहिर हुसैन ने आगे कहा, “सिर्फ आपकी मोहब्बत में, आपके एहतराम में, आपके साथ जो रिश्ता है उसको निभाने के लिए मुझे अदालत ने मौका दिया है. मेरे पास शब्द बहुत हैं लेकिन टाइम नहीं है. मैं ज्यादा नहीं बोल पाउंगा. बस मेरे आंसुओं की लाज रख लेना, इस बदलते वक्त का एहसास समझ लेना.”
इन शर्तों के साथ ताहिर हुसैन को मिली है कस्टडी पैरोल
सुप्रीम कोर्ट ने ताहीर हुसैन को कस्टडी पैरोल देते हुए अपने आदेश में कहा, ‘ताहीर हुसैन को 29 जनवरी से 3 फरवरी तक दिन के समय (जेल मैनुअल के अनुसार 12 घंटे के लिए) चुनाव प्रचार के लिए रिहा किया जाएगा. और रात में जेल लौटना होगा.
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में चुनाव 5 फरवरी को होने हैं. जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी.