तेलंगाना में जातिगत सर्वे हुआ पूरा.. OBC की आबादी सबसे ज्यादा 56%, मुसलमानों की आबादी इतनी

Telanagana Caste Survey: तेलंगाना में जातिगत जनगणना की रिपोर्ट सामने आ गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में ओबीसी (OBC) की संख्या सबसे ज्यादा है. वहीं दूसरे नंबर पर अनुसूचित जाति (SC) की आबादी है. 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान जातिगत सर्वेक्षण का मुद्दा कांग्रेस का प्रमुख चुनावी वादा था.

आईए यहां जानते हैं कि राज्य में किसकी आबादी सबसे ज्यादा है?

OBC की आबादी 56.33 प्रतिशत

जातिगत जनगणना की रिपोर्ट एक कैबिनेट उप-समिति के सामने प्रस्तुत की गई. इस रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना राज्य में ओबीसी (OBC) की आबादी 56.33%, अनुसूचित जाति (SC) की आबादी 17.43%, अनुसूचित जनजाति (ST) की आबादी 10.45% और अन्य जातियों की आबादी 15.79% है.

राज्य में मुस्लिमों की आबादी इतनी

3.70 करोड़ जनसंख्या वाले राज्य में मुस्लिमों की आबादी में 44,57,012 है, जो राज्य की कुल जनसंख्या का 12.56% है. इनमें बीसी (BC) मुस्लिम 10.08% और ओसी (OC) मुस्लिम 2.48% हैं.

कांग्रेस ने क्या कहा?

जातिगत सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस ने कहा कि तेलंगाना में जातिगत सर्वे के आंकड़े सामने आ गए हैं. तेलंगाना का ये ऐतिहासिक सर्वे दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी और भागीदारी तय करेगा.

आबादी के आधार पर नीतियां बनेंगी?

कांग्रेस ने आगे कहा कि इसकी मदद से वंचित वर्गों के लिए उनकी आबादी के आधार पर नीतियां बनाई जा सकेंगी, उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सकेगा.

देश में जातिगत जनगणना कांग्रेस का मिशन

साथ ही कहा कि देश में जातिगत जनगणना कांग्रेस का मिशन है. कांग्रेस पूरे देश में जातिगत जनगणना की मांग उठाती रही है.
कांग्रेस का लक्ष्य वंचितों, शोषितों को शक्ति देना है. तेलंगाना सरकार का ये कदम ‘न्याय के अधिकार’ की ओर एक मील का पत्थर साबित होगा.

वहीं तेलंगाना के मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि इस सर्वेक्षण के परिणाम से कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर बनाया जाएगा, रोजगार के अवसरों में सुधार होगा और कमजोर वर्गों को मजबूत किया जाएगा.

इतने दिनों में पूरा हुआ सर्वे

पूरे राज्य में सर्वेक्षण 50 दिनों में पूरा किया गया, जिसमें 3,54,77,554 लोगों और 96.9% घरों को शामिल किया गया. इस सर्वेक्षण कार्य में 94,863 गणनाकर्ताओं और 9,628 पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया था, जो 94,261 गणना ब्लॉकों में तैनात थे. इसके बाद 76,000 डेटा एंट्री ऑपरेटरों ने 36 दिनों के अंदर आंकड़ों को डिजिटल रूप दिया.

spot_img
1,708FansLike
6,600FollowersFollow
118FollowersFollow
15,200SubscribersSubscribe