Union Budget 2025- 26: वित्त मंत्री निर्मला सातारमण ने वित्तीय वर्षीय 2025- 26 का बजट पेश कर दिया है. जहां कई चीजें स्सती हुई हैं तो कई वस्तुओं के दामों में वृद्धि हुई है. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट है. बर साल बजट पेश होने के बाद सभी लोगों और खासकर मिडिल क्लास के लोगों में यह जानने की उत्सुकता होती है कि क्या सस्ता हुआ है और क्या महंगा हुआ है.
तो आईए यहां आपको आसान भाषा में समझाते हैं कि इस वित्तीय वर्ष के बजट में क्या सस्ता हुआ है और कौन- कौन से सामानों के दामों में उछाल आया है.
मिडिल क्लास के लोगों में टैक्स पर राहत
बजट में मिडिल क्लास के लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि सरकार ने अब सालाना 12 लाख तक कमाने वालों को टैक्स नहीं देने की घोषणा की है. इसका अर्थ यह है कि जिस व्यक्ति की आय साल में 12 लाख तक होगी उसे कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा.
वहीं आपको बता दें कि 12 लाख से 15 लाख तक कमाने वाले पर 15 प्रतिशत टैक्स लगेगा. वहीं 16 लाख लाख से 20 लाख तक के आय वाले लोगों को 20 प्रतिशत टैक्स देना पड़ेगा. जबकि 24 लाख से 30 लाख तक सालाना आय वाले को 30 प्रतिशत का टैक्स देना होगा.
यह चीजें हुई सस्ती
इसके अलावा बजट में राहत की बात करें तो एलसीडी और एलईडी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है. इससे फोन, लैपटाप, टैबलेट सस्ता हो जाएगा. इसके अलावा लिथियम बैट्री पर छूट दी गई है. जिसके कारण इलेक्ट्रिक कार, बाइक और मोबाइल फोन सस्ते हो जाएंगे.
इसके साथ ही सरकार ने दवाओं पर कस्टम ड्यूटी कम की है. इसमें कैंसर की दवाएं भी शामिल है. कैंसर और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए 56 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाई जाएगी.
इन वस्तुओं के दामों में उछाल
वहीं इस बजट के बाद महंगी होने वाली चीजों की बात करें तो इंटरैक्टिव डिस्प्ले पैनल (कंप्लीट बिल्ड) पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को 10 फ़ीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया है. इससे प्रीमियम स्मार्ट डिस्प्ले महंगे हो जाएंगे.