Waqf Bill: लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी गई JPC की रिपोर्ट, इस दिन पेश होगा बिल..

Waqf Bill: वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक की जांच कर रही संसद की ज्वॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) ने गुरुवार, 30 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को ड्राफ्ट रिपोर्ट सौंप दी. JPC के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने ओम बिरला से संसद भवन में ऑफिस में मुलाकात की. जहां लोकसभा अध्यक्ष के साथ बैठक के बाद उन्हें ड्राफ्ट रिपोर्ट सौंप दी गई.

कई खबरों की मानें तो इस बिल को बजट सेशन के बाद लोकसभा में पेश किया जा सकता है.

बता दें कि बुधवार, 29 जनवरी को ज्वॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (संसद की संयुक्त समिति) ने वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक को मंजूरी दे दी थी.जहां इस ड्रॉफ्ट रिपोर्ट के पक्ष में 16 सदस्यों ने वोट किया था, वहीं 11 सदस्यों ने इस पर विरोध जताया था. ड्राफ्ट रिपोर्ट को मंजूरी देने के बाद JPC के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा था कि इस रिपोर्ट को गुरुवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के सामने पेश किया जाएगा. आगे की कार्रवाई वहीं करेंगे.

विपक्षी सांसदों ने किया था विरोध

विपक्षी सांसदों ने वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक की ड्राफ्ट रिपोर्ट पर कड़ी आपत्ति जताई थी. इस कमेटी में शामिल विपक्षी सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि हमें एक दिन पहले रात को 655 पन्नों की ड्रॉफ्ट रिपोर्ट मिली थी. 655 पन्नों की रिपोर्ट को रातों-रात पढ़ना असंभव है. मैंने असहमति जताई है और संसद में भी इस विधेयक का विरोध करूंगा.

वहीं डीएमके सांसद ए राजा ने 28 जनवरी की रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट करते हुए JPC की प्रक्रिया का कड़ा विरोध किया था. ए राजा ने भी कहा था कि वक्फ बिल पर संसदीय समिति एक तमाशा बनकर रह गई है. साथ ही उन्होंने कहा था कि DMK ने वक़्फ़ बिल के पारित होने के बाद इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने की बात कही है.

spot_img
1,708FansLike
6,693FollowersFollow
118FollowersFollow
15,200SubscribersSubscribe