AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने “नितेश राणे को झूठ बोलने, जहर फैलाने और अनाप- शनाप बकवास करने की आदत हो गई है. अब तो उन्हें सुधर जाना चाहिए. क्योंकि महाराष्ट्र सरकार में वह मंत्री है.
वारिस पठान ने आगे कहा कि वह मुसलमानों को गालियां देते थे, उनके खिलाफ नरसंहार की बात करते थे और मस्जिदों में घुसकर उन्हें मारने की बात करते थे. इन सबके बावजूद बीजेपी सरकार ने उन्हें मंत्री बनाकर इनाम दे दिया है. उन्हें इस तरह की बातें करने से परहेज करना चाहिए.
‘नीतिश राणे को संविधान का कुछ पता ही नहीं’
उन्होंने कहा कि नीतिश राणे को पता ही नहीं है कि हिजाब मुद्दा वास्तव में क्या है. अभी कुछ दिनों पहले एक एजुकेशन इंस्टिट्यूट में हिजाब का मामला सामने आया था. यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया और सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया है. नितेश राणे को आर्टिकल 26 और आर्टिकल 29 क्या है, पता ही नहीं है. इस्लाम में हिजाब पहनना हमारे लिए एसेंशियल है.
‘अब तक कितनी हिजाब पहनी लड़कियों ने चीटिंग की?’
वारिस पठान ने कहा कि नीतिश राणे बोलते हैं कि हिजाब पहनने से चीटिंग होती है. नीतिश राणे बताएं कि अब तक कितनी हिजाब पहनी लड़कियों ने चीटिंग की , कोई डाटा है इसका? सिर्फ झूठ फैलाना इनका काम है. अब यह हमको सिखाएंगे कि हमें क्या खाना चाहिए और क्या पहनना चाहिए. कल यह बोलेंगे कि हमें दाढ़ी भी नहीं रखना चाहिए. एक तरफ आप यह बोलते हो की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और अगर अब बेटी को पढ़ाई करनी है, हिजाब पहनना है तो आप उसे रोक रहे हो.
‘संविधान की धज्जियां मत उड़ाइए’
वारिस पठान ने कहा कि हिजाब पहनना उसकी पसंद है, तो आपको तकलीफ हो रही है. आप पहले कानून पढ़िए, संविधान को पढ़िए, संविधान की इज्जत करिए, संविधान की धज्जियां मत उड़ाइए. सबका साथ सबका विकास की धज्जियां मत उड़ाइए. पीएम मोदी कुछ और बोलते हैं, आपके मंत्री यहां पर अनाप शनाप बकवास कर रहे हैं, तो हम चाहेंगे कि महाराष्ट्र सरकार ऐसे लोगों को रोके?